Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeNationalघुप कोहरे में लैंडिंग नहीं आती; AIR INDIA और SPICEJET को नोटिस,...

घुप कोहरे में लैंडिंग नहीं आती; AIR INDIA और SPICEJET को नोटिस, DGCA ने दिया 15 दिन का वक्त


ऐप पर पढ़ें

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट (Notice to Air india and Spicejet) एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया बै। दरअसल, हाल ही में दिल्ली हवाई अड्डे पर घुप कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण पायलट फ्लाइट को लैंड नहीं करा सके और 50 से अधिक विमानों का रूट बदलना पड़ा। डीजीसीए ने मामले में एयरलाइन्स से जवाब मांगा है कि कम दृश्यता के दौरान स्पेशलिस्ट पायलटों को क्यों नहीं भेजा गया। मामले में 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि एयरलाइंस को नोटिस तब जारी किया गया था जब यह पाया गया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में उड़ानों के रूट चेंज की सूचना मिली थी। इन एयरलाइंस ने घुप कोहरे के दौरान फ्लाइट्स में उन पायलटों को रोस्टर किया, जिन्हें कम दृश्यता में उड़ान भरने या उतरने के लिए ट्रेनिंग नहीं दी गई।

50 से अधिक उड़ानों पर असर

डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, 24-25 और 27-28 दिसंबर की मध्यरात्रि के बीच घुप कोहरे के कारण कम दृश्यता रही, जिस वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 50 से अधिक उड़ानों के रूट चेंज किए गए। अधिकारी ने कहा, “एयरलाइंस को पंद्रह दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।” 

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को, दृश्यता 50 मीटर तक गिर जाने के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक 50 मीटर की दृश्यता को जीरो विजिबिलिटी माना जाता है। सुबह 8.30 बजे दृश्यता में थोड़ा सुधार हुआ था जब दृश्यता 75 मीटर थी, लेकिन यह फिर से घटकर 50 मीटर रह गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments