मुंबई. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. प्रियंका अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मालती और पति निक के साथ फोटो शेयर करती दिखी हैं. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि प्रियंका इन दिनों अपने परिवार के साथ सैर पर निकली हैं.
सैर के दौरान प्रियंका ने अपनी बेटी को एक्वेरियम भी घुमाया है. इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘परिवार’. इस फोटो में प्रियंका के पति निक ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है. वहीं बगल में प्रियंका भी खड़ी हैं. प्रियंका ने अपनी बेटी मालती का चेहरा तो नहीं दिखाया है. लेकिन अपने परिवार के छुट्टियों की झलक साझा की है.
2016 में शुरू हुई थी लवस्टोरी
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लॉस एंजलेस में अपने पति निक और बेटी मालती के साथ रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा की निक से मुलाकात साल 2016 में हुई थी. एक ईवेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों डेट करने लगे. कुछ ही समय बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक से शादी कर ली. शादी के बाद प्रियंका अमेरिका सैटल हो गईं. पिछले साल प्रियंका चोपड़ा की सेरेगोसी के जरिए बेटी हुई. जिसका नाम मालती मरी चोपड़ा जोनस रखा है. अब प्रियंका अपनी बेटी और पति के साथ अक्सर समय बिताते नजर आ जाती है.
भारत नहीं आई प्रियंका चोपड़ा की बेटी
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा शादी और बेटी होने के बाद भारत आ चुकी हैं. लेकिन प्रियंका की बेटी अभी तक भारत नहीं आई है. प्रियंका चोपड़ा बेटी के जन्म के बाद भारत आ चुकी हैं. लेकिन मरी को भारत नहीं लाईं थीं. प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं. व्यस्तता के बाद भी प्रियंका अक्सर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 15:44 IST