Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsचंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल के 700 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी,...

चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल के 700 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें कितनी होगी सैलरी


Chandigarh police Recruitment 2023:पुलिस में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कॉन्स्टेबल के 700 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन करने के दौरान सभी तरह की जानकारी सही-सही दें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सेंट्रल सर्विस रूल्स के तहत की जाएगी। जिसमें 223 पोस्ट महिलाओं के लिए रखी गई हैं। भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी chandigarhpolice.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बता दें कि 2018 के बाद पहली चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती की जा रही है।

Sarkari Naukri: CRPF में ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती, देखें डिटेल


नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी। जुलाई के अंत में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पोस्ट रिजर्व होंगी। सितंबर मध्य तक शारीरिक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, चयनित अभ्यर्थियों की सारंगपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग शुरू होगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी : 1000 रुपये
एससी / ईडब्ल्यूएस : 800 रुपये

चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित एग्जाम
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
फाइनल लिस्ट

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– रिजल्ट आपके सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments