Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleचम्मच के बजाय हाथों से खाना ज्यादा फायदेमंद? हैरान कर देंगी हेल्थ...

चम्मच के बजाय हाथों से खाना ज्यादा फायदेमंद? हैरान कर देंगी हेल्थ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें


हाइलाइट्स

सदियों में भारत में हाथों से भोजन करने की परंपरा चली आ रही है.
इससे ब्लड सर्कुलेशन और डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक काम करता है.

Benefits Of Eating With Hands: हाथों से भोजन करना हमारी संस्कृति का बहुत पुराना हिस्सा है. यह खाना खाने का सबसे सिंपल तरीका है. आयुर्वेद के अनुसार भी हाथों से खाना खाना बेहद फायदेमंद है. जब हम पांचों फिंगरटिप्स से भोजन को टच करते हैं, तो यह पंच तत्वों (पृथ्वी, पानी, अग्नि, वायु, आकाश) को जागृत करता है, जिससे हम जिस भोजन को ग्रहण कर रहे होते हैं उसके स्वाद, टेक्सचर और स्मेल को लेकर अधिक अवगत होते हैं. इस तरह हम न केवल अपनी फिजिकल बॉडी बल्कि अपनी आत्मा और मन को भी फीड कर रहे होते हैं हैं. हालांकि, लोग चम्मच या फोर्क आदि से खाने में अधिक आसानी महसूस करते हैं. लेकिन, हाथों से भोजन करने के कई फायदे हैं, आइए जानें इन फायदों के बारे में.

हाथों से खाना खाने के बड़े फायदे

हेल्थ शॉट के अनुसार जब हम हाथ से भोजन करते हैं और  हाथों से फूड को टच करते हैं, तो इससे फिजिकल और स्पिरिचुअल कनेक्शन बनता है. इसके कई हेल्थ बेनेफिट्स होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ें- हाथों से खाना खाना ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने के लिए मदद करने के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज है. इसमें जब आप दाल और रोटी को हाथों से मिक्स कर के बाइट बनाते हैं, तो इससे जॉइंट्स और उंगली का इस्तेमाल होता है और हाथ की एक्सरसाइज होती है.

ये भी पढ़ें: बच्चे को हो जाए सर्दी-जुकाम या फ्लू तो घर पर ऐसे करें उपचार, जानें जरूरी टिप्स

डाइजेशन रहे सही– हमारे हाथ, पेट और इंटेस्टाइन बैक्टीरिया का एक घर होते हैं, जो डिजीज से बचाव करते हैं. हाथों से खाने से यह बैक्टेरिया शरीर में एंटर करते हैं और डाइजेस्टिव सिस्टम को हार्मफुल बैक्टेरिया से बचाते हैं. लेकिन, खाना खाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें.

ओवरईटिंग से बचाव– हाथों से खाना धीरे-धीरे खाया जाता है, जिससे हमें जल्दी ही पेट भरा हुआ लगता है. इससे हम ओवरईटिंग से बच जाते हैं और हमारा वजन नहीं बढ़ता है.

ये भी पढ़ें: खूब पानी पीएं, मसालों का करें सेवन, जानें मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के 5 तरीके

टाइप 2 डायबिटीज- रिसर्च यह भी बताती हैं कि डायबिटिक रोगियों के लिए हाथों से खाना बहुत बेहतर है. ऐसा माना जाता है कि डायबिटीज के रोगियों का बहुत जल्दी खाना इस समस्या का कारण हो सकता है. जल्दी खाने से ब्लड शुगर की मात्रा शरीर में बढ़ सकती है जिससे टाइप 2  डायबिटीज का जोखिम भी बढ़ता है. जैसा कि पहले बताया गया है कि हाथों से खाना खाते हुए इसे धीरे-धीरे खाया जाता है. जिससे टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम कम हो सकता है.

Tags: Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments