Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeLife Styleचलती-फिरती लाइब्रेरी! क्या आप इस ऑटो में बैठना चाहेंगे? जानिए कमाल का...

चलती-फिरती लाइब्रेरी! क्या आप इस ऑटो में बैठना चाहेंगे? जानिए कमाल का आइडिया


नीलम कार्ले/पुणे. बड़े शहरों में जिंदगी बड़ी भाग-दौड़ के बीच वक्त चुराने वाली है. ट्रैफिक में अटकी टैक्सियों में बैठे लोग अपने लैपटाॅप पर काम करते हैं, पर ऑटो में यह आराम और आसानी मिलना मुश्किल है. तो ऑटो में आप समय का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं? मोबाइल फोन से बचकर क्वालिटी टाइम के लिए किताबें पढ़ी जा सकती हैं. अगर ऑटो में आधे-एक घंटे का आपका सफर किताबों के साथ कटे इसलिए प्रशांत कांबले ने एक अनोखी लाइब्रेरी बना दी है.

प्रशांत पुणे में ऑटो चलाते हैं, लेकिन उन्होंने एक कमाल का आइडिया निकाला है. ऑटो में, ट्रैफिक में बोरियत से मुसाफिरों को बचाने के लिए प्रशांत ने अपने ऑटो को चलती फिरती लाइब्रेरी की शक्ल दे दी है. अब कई पैसेंजर इन किताबों को पढ़ने का आनंद लेते हैं और प्रशांत की तारीफ करते हैं. अब यह आइडिया प्रशांत के जेह्न में आया कैसे? आपके जेह्न में यह सवाल आएगा ही.

असल में, प्रशांत खुद पढ़ने के बहुत शौकीन हैं. ट्रैफिक में फंसे हों या सवारी के इंतजार में, प्रशांत एक पल भी बेकार नहीं गंवाते. अपनी ऑटो लाइब्रेरी से किताब निकालकर पढ़ने लगते हैं. अपनी ही आदत से उन्हें धीरे-धीरे यह अहसास हुआ कि कुछ लोग हैं, जो वाकई पढ़ने में दिलचस्पी लेते हैं.

एक दिन यूं हुआ कि प्रशांत की मुलाकात प्रियंका चौधरी से हुई. प्रियंका ओपन लाइब्रेरी के काॅंसेप्ट पर का करने वाली प्रियंका ने प्रशांत को ऑटो लाइब्रेरी की सलाह दी और इसके लिए किताबें भी मुहैया करवाईं. तीन साल से प्रशांत यह लाइब्रेरी चला रहे हैं. प्रशांत खुशी से बताते हैं कि हजारों लोग इन किताबों का लाभ ले चुके हैं. यही नहीं, वह मुफ्त किताबें बांटते भी हैं. इसका उल्टा यूं भी हैं कि कुछ यात्री उन्हें मुफ्त में किताबें देते भी हैं.

‘मेरे ऑटो में बैठने वाले लोगों को यह आइडिया मजेदार लगता है. इन किताबों की वजह से ही कुछ लोग मुझे फोन करके भी ऑटो बुलाते हैं.’ यह तो हुई प्रशांत की बात, प्रियंका क्या कहती हैं?

‘हमारा मकसद आम लोगों के बीच मराठी को पाॅपुलर करना है. इस ओपन लाइब्रेरी में हम मराठी किताबों से लोकल लोगों को रूबरू करवा रहे हैं. हमारे मोबाइल लाइब्रेरी मिशन में प्रशांत बड़े मददगार साबित हुए हैं और अब तो उनके पास भी किताबों का बढ़िया कलेक्शन हो गया है, जो मुसाफिरों के काम आ रहा है.’

Tags: Auto, Library, Maharashtra News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments