Home Business चारधाम ऑलवेदर रोड पर दो तिहाई से अधिक पर काम शुरू, जानें पूरे प्रोजेक्‍ट की प्रगति रिपोर्ट

चारधाम ऑलवेदर रोड पर दो तिहाई से अधिक पर काम शुरू, जानें पूरे प्रोजेक्‍ट की प्रगति रिपोर्ट

0
चारधाम ऑलवेदर रोड पर दो तिहाई से अधिक पर काम शुरू, जानें पूरे प्रोजेक्‍ट की प्रगति रिपोर्ट

[ad_1]

हाइलाइट्स

291 किमी की लंबाई वाले 21 पैकेज पूरे हो चुके हैं
आवागमन भी शुरू हो चुका है और लोगों को सुविधा हो रही है

नई दिल्‍ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट में एक चारधाम ऑलवेदर रोड है. इस रोड के बनने से चारधाम की यात्रा सभी मौसम में की जा सकेगी. मंत्रालय इस रोड को जल्‍द बनाकर शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मौजूदा समय दो तिहाई से अधिक पर काम शुरू हो चुका है और एक तिहाई पर काम पूरा हो चुका है, जिससे आवागमन भी शुरू हो चुका है और लोगों को सुविधा हो रही है.

सड़क परिवहन मंत्रालय ने चारधाम यात्रा को पूरे साल चालू रखने के लिए 825 किमी. लंबी चारधाम सड़क परियोजना शुरू की है. यह रोड मंत्रालय की देखरेख में बना रहा है. 825 किलोमीटर की कुल लंबाई को कवर करने वाले 53 पैकेजों में काम दिया गया है. इसमें से 683 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले 43 पैकेज को मंजूरी दी गई है.

मंत्रालय के अनुसार इनमें से 291 किमी की लंबाई वाले 21 पैकेज पूरे हो चुके हैं. यानी इस पर आवागमन भी शुरू हो चुका है. वहीं 2 पैकेज अभी सौंपे जाने हैं. इसके अलावा 1 पैकेज की मंजूरी रद्द कर दी गई थी और शेष 366 किमी की लंबाई वाले 19 पैकेज प्रगति के विभिन्न चरणों में हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तराखंड

दिल्ली-एनसीआर

उत्तराखंड

दिल्ली-एनसीआर

मंत्रालय के अनुसार यह परियोजना मूल रूप से मार्च 2022 तक पूरी होने वाली थी. हालांकि, विभिन्न न्यायालयों में वन और पर्यावरण मंजूरी से संबंधित मुकदमेबाजी के कारण योजना में मुख्य रूप से देरी हुई है. भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार गठित गैर-सामरिक सड़कों (रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड और धरासू मोड़ जानकीचट्टी) के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) और सामरिक सड़कों (ऋषिकेश-माना, ऋषिकेश-गंगोत्री और टनकपुर- पिथौरागढ़) के लिए एक निरीक्षण समिति द्वारा इस परियोजना की समीक्षा/निगरानी की जा रही है.

परियोजना के शेष भाग की स्वीकृति और पूर्णता विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देने और उपरोक्त समितियों के निर्देशों के अनुसार कार्यों के निष्पादन पर निर्भर करती है. इस तरह मंत्रालय इस रोड को जल्‍द से जल्‍द पूरा कराने की कोशिश में जुटी है.

Tags: Chardham Yatra, Road and Transport Ministry, Roads

[ad_2]

Source link