Monday, May 5, 2025
Google search engine
HomeNationalचारधाम यात्रा पर जाने का प्लान है? जान लें अगले 3 दिनों...

चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान है? जान लें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा वहां का मौसम


Image Source : PTI/FILE
धार्मिक यात्रा के दौरान मौसम बन सकता है परेशानी

देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाना एक सुखद अनुभव होता है और लोग इस पर जाने के लिए तमाम प्लानिंग करते हैं। लेकिन ये प्लानिंग अगर मौसम की वजह से बिगड़ जाए तो क्या होगा? निश्चित ही प्लान कैंसल करना पड़ेगा या आगे बढ़ाना पड़ेगा। ऐसे में हम आपको मौसम विभाग के अनुमान के आधार पर बताने जा रहे हैं कि अगले 3 दिनों तक (6,7 और 8 मई) चारधाम यात्रा के लिए कैसा मौसम रहने वाला है। इस जानकारी को पढ़कर आप सहजता के साथ अपनी यात्रा का प्लान बना सकेंगे।

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में चारधाम के रूप में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम बसे हैं। ऐसे में यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ठंड हो या बारिश, यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह हमेशा चरम पर रहता है।

बद्रीनाथ में 6 से 8 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 6 मई को भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गरज के साथ बिजली कड़क सकती है और मूसलधार बारिश हो सकती है। 7 मई को भी यहां भारी बारिश का अनुमान है। इस दिन यहां भारी हिमपात भी हो सकता है। यहां भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। 8 मई को चमोली में तूफान आ सकता है और बिजली चमक सकती है। इस दौरान यहां मूसलधार बारिश भी हो सकती है।








    4 धाम        जगह   6 मई का मौसम   7 मई का मौसम  8 मई का मौसम
बद्रीनाथ धाम चमोली, उत्तराखंड भारी बारिश, गरज के साथ बिजली कड़कना, मूसलधार बारिश भारी बारिश, भारी हिमपात, मूसलाधार बारिश  तूफान,  बिजली चमकना, मूसलाधार बारिश
केदारनाथ रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड भारी बारिश, तूफान के साथ बिजली कड़कना, मूसलाधार बारिश बहुत ज्यादा बारिश, हिमपात, मूसलाधार बारिश  आंधी तूफान, बिजली चमकना, मूसलाधार बारिश, तेज सतही हवा
गंगोत्री उत्तरकाशी, उत्तराखंड हल्की बारिश, हल्का तूफान हल्की बारिश, हल्का तूफान हल्की बारिश, हल्का तूफान
यमुनोत्री उत्तरकाशी, उत्तराखंड हल्की बारिश, हल्का तूफान  हल्की बारिश, हल्का तूफान  हल्की बारिश, हल्का तूफान 

केदारनाथ में 6 से 8 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित है। यहां भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है। यह समुद्र तल से 3,586 मीटर (11,755 फीट) की ऊंचाई पर है। रुद्रप्रयाग में भी 6 मई को भारी बारिश की संभावना है। यहां भी तूफान के साथ बिजली कड़क सकती है। यहां मूसलाधार बारिश हो सकती है।

7 मई को केदारनाथ में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है और हिमपात हो सकता है। यहां भी मूसलाधार बारिश की संभावना है। 8 मई को केदारनाथ में आंधी तूफान, बिजली चमक सकती है। यहां इस दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दिन यहां तेज़ सतही हवा चल सकती है।

यमुनोत्री और गंगोत्री में 6 से 8 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

यमुनोत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गढ़वाल हिमालय में स्थित है। यह यमुना नदी का उद्गम स्थल है । वहीं गंगोत्री भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जो गंगा नदी का स्रोत है। यह चार धाम तीर्थयात्रा में एक प्रमुख स्थल भी है। 

यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर यह दोनों जगह वॉच लिस्ट में हैं। दोनों ही जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां पर हल्का तूफान आने की भी संभावना जताई गई है। 

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments