हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में बस स्टैंड पर धोबी घाट के साथ स्थित जगजीवन नगर में चारपाई पर आराम करने के विवाद में चचेरे भाई की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल 20 वर्षीय अजय को बेसुध अवस्था में नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर डाक्टरों ने करीब दो घंटे तक लगातार उसका उपचार किया. इस दौरान उसे 12 टांके लगाए गए. गर्दन पर गहरा कट लग गया है, जिससे काफी खून बह गया।.युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. यह युवक शादियों में तंदूर पर रोटिया सेंकने का काम करता है.
ताई ने पिता से चारपाई पर सोने को लेकर की गाली-गलौज – अजय
मामले में घायल जगजीवन नगर के रहने वाले अजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उसके पिता लालचंद उनके घर के सामने खाली प्लाट में चारपाई पर धुप में आराम कर रहे थे. उसकी ताई पाची प्लाट में आई और उसके पिता को बोली उनकी चारपाई पर क्यों लेटा है. वह उनसे गाली गलौच करने लगी. उसी समय उसका ताऊ श्यामसुंदर व उनका बेटा डब्बू मौके पर आकर उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे.
शोर सुनकर उसने आकर बीच-बचाव किया. जब उसके पिता घर जाने लगे तो श्यामसुंदर व डब्बू ने रास्ता रोक लिया और इसी समय डब्बू अपने घर से दराट निकाल कर लाया और आते ही उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. झगड़े का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने मौके पर आकर उन्हें छुड़वाया. श्यामसुन्दर, डब्बू व पाची ताई ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Haryana News Today, Haryana police, Hisar police
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 06:36 IST