[ad_1]
Charu Asopa wears sindoor in new video: ‘कभी नीम नीम, कभी शहद शहद…’ ये लाइन हर शादीशुदा कपल के रिश्ते के लिए बिलकुल सटीक बैठती है. लेकिन अपने रिश्ते के ‘नीम और शहद’ अवतार को एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने इतनी बार दिखा दिया है कि लोग भी परेशान हो गए हैं. शायद यही वजह है कि अपने पति से अलग हो चुकीं टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने जब नया वीडियो शेयर किया तो उनके ‘सिंदूर’ को देख लोग फिर से कन्फ्यूज हो उठे. चारू इस वीडियो में लाल साड़ी पहने और सिंदूर लगाए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस फिर से परेशान हो गए कि क्या वह एक बार फिर अपने ‘सुहाग’ के पास वापस जाने की तैयारी कर रही हैं.
चारू और राजीव ने इसी साल के शुरुआत में कहा था कि वह दोनों बेटी जिआना के लिए अपने सारे मतभेद पीछे छोड़ आगे बढ़ेंगे, पर इस पोस्ट के कुछ दिनों बाद ही चारू ने कहा कि वह इस रिश्ते में नहीं रह सकतीं. ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है, जब ये जोड़ी साथ में और फिर अलग होते हुए नजर आई है.
चारू ने एक ताजा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो में चारू कह रही हैं, ‘मैं अब अपने अतीत से नहीं डरती, क्योंकि मैं अपने जीवन में उस जगह आ चुकी हूं जहां से अब जब मैं पीछे मुड़कर कल को देखती हूं तो लगता है मैंने जितनी भी गलतियां की हैं, जितने भी धोखे सहे हैं, वो कितने जरूरी थे. क्योंकि कल वो नहीं होते तो आज मैं ये नहीं होती…’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Charu asopa, Rajeev Sen
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 13:10 IST
[ad_2]
Source link