[ad_1]
नई दिल्ली- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस साल की शुरुआत में चारू असोपा और राजीव सेन के अलग होने की खबर सामने आई थी लेकिन फिर इस कपल ने अपनी बेटी के चलते अपने रिश्ते को और एक मौका देने का फैसला किया. पूरे साल ये कपल अपने रिश्ते में कभी प्यार तो कभी तकरार के चलते चर्चा में बना हुआ था. एक दूसरे पर लगातार कई आरोप लगाने के बाद अब एक बार फिर चारू और राजीव आपसी समझौते के बारे में सोच रहे हैं.
ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने खुलासा किया कि कैसे राजीव और वह अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी तेजी से बड़ी हो रही है और अब वह चीजों को समझने लगी है. चारू कहती हैं, “हां, राजीव और मेरे बीच चीजें अब पहले से बेहतर हैं. हम दोनों चाहते हैं कि हमारा रिश्ता अब अच्छा रहे क्योंकि जियाना तेजी से बड़ी हो रही है और अब वह धीरे-धीरे चीजों को समझ रही है. मैं नहीं चाहती कि अब कुछ भी नेगेटिव हो. दोनों पक्षों की ओर से पहले ही काफी कुछ बोला और किया जा चुका है और वह बड़ी होकर बहुत सी चीजें देखेगी. मुझे लगता है कि राजीव और मैं दोनों उन बातों पर पछताएंगे जो हमने कही हैं लेकिन जो कुछ भी हुआ, वह अब हो चुका है और यह अतीत की बात है. अब यही समय है कि हम आगे बढ़ें और थोड़ा संभल जाएं.”
चारू असोपा के मुताबिक उनके और राजीव के रिश्ते की वजह से उनके और उनके ससुराल वालों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है. वह अभी भी राजीव के माता-पिता और दीदी सुष्मिता सेन का काफी आदर करती हैं. चारू आगे बताती हैं कि वह जल्द ही कोलकाता में अपने ससुराल वालों के साथ एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने वाली हैं.
इंटरव्यू के दौरान चारू आगे कहती हैं, “वह बहुत लकी हैं कि उनके दो-दो माता-पिता हैं.” साथ ही वह अपनी बेटी जियाना को भी लकी बताती हैं कि उसे इतने अच्छे दादा-दादी मिले हैं.’
लंबे ब्रेक के बाद चारू को मिला शो
चारू जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. वह काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से एक्टिंग से दूर थीं लेकिन अब नए शो के साथ वह जल्द ही टीवी पर कमबैक करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Charu asopa, Entertainment news., Rajeev Sen, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 21:37 IST
[ad_2]
Source link