Charging धीरे होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। लेकिन कुछ समय बाद स्मार्टफोन पुराना हो जाता है और चार्जिंग स्लॉट में गंदगी भर जाती है। इसकी वजह से आपका स्मार्टफोन चार्ज होने में काफी दिक्कत देता है। अगर चार्ज होता भी है तो बहुत स्लो चार्ज होता है। ऐसे में आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। अब अगर आप इसे साफ करना चाहते हैं तो Ear Buds का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फोन खराब होने से भी बच जाता है।
Motherboard में खराबी-
फोन को लगातार चार्ज करने का सबसे बड़ा नुकसान होता है कि इसका मदरबोर्ड खराब हो जाता है। अगर आप भी किसी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके पास ऑप्शन होता है कि आप फोन को Format कर दें। Phone को Format करने के बाद इसका पूरा सिस्टम खाली हो जाता है और अगर आपको कोई परेशानी भी हो रही होगी तो ऐसा करने से फोन की स्पीड भी काफी बेहतर हो जाती है।
Gaming से बचें-
कई बार देखा जाता है कि फोन को चार्ज पर लगाने के साथ कई लोग इस पर गेमिंग भी करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आज ही आपको बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इससे चार्जर पर तो लोड पड़ता ही है, लेकिन इसके साथ ही फोन का पूरा प्रोसेसर ही डाउन होने का डर बना रहता है। Gaming करना चाहते हैं तो आपको फोन को चार्जिंग से उतार देना चाहिए। लेकिन चार्जिंग के साथ गेमिंग करने से हमेशा बचना चाहिए।