ऐप पर पढ़ें
Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। बढ़ते तापमान की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान (Uttarakhand Weather) में आईएमडी का बड़ा अपडेट सामने आया है। ऐसे में अब उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम पूर्वानुमान (Uttarakhand Forecast ) में अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ सहित चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पिछले महीने केदारनाथ में बर्फबारी के बाद तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं थी। चारों धामों में यूपी, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड में 15 जून से चार दिन बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन पर्वतीय जिलों में बारिश, आकाशीय बिजली चमकने व तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 16, 17 को भी पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहेगा। 18 को गढ़वाल मंडल के जिलों समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कई जगह बारिश और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है।
18 के बाद बारिश में और तेजी आने की संभावना है। मौसम केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह ने तीव्र बौछार, तेज हवाओं से जान-माल के नुकसान की आशंका भी जताई है। ऐसे में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रह रहे लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
देहरादून में तापमान कर रहा है परेशान
देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिन दून में भी बारिश, तूफान चलने की संभावना है।