हाइलाइट्स
अंडरआर्म की दुर्गन्ध की वजह से परेशान हैं, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इस तरह से कर सकते हैं.
दांतों के इस पीलेपन से निजात पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का सहारा ले सकते हैं.
Benefits of baking soda: कई बार आपको अंडरआर्म या बालों से आने वाली दुर्गन्ध (Fetor) के लिए लोगों के सामने शर्मिंदा (Embarrassed) होना पड़ता है. तो कई बार दांतों और नाखूनों का पीलापन शर्मिंदगी की वजह बनता है. कई उपाय अपनाने जाने के बाद भी अगर ये कम नहीं होता, तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा (Baking soda) की मदद ले सकते हैं. अभी तक आप ये जानते होंगे, कि बेकिंग सोडा स्वास्थ और त्वचा के लिए ही फायदेमंद है.लेकिन ये अंडरआर्म, बालों, नाखूनों और दांतों के लिए भी काफी मददगार साबित होता है. तो आइये बताते हैं, कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इनके लिए किस तरह से किया जाये.
शरीर की दुर्गन्ध के लिए
अगर आप भी अंडरआर्म से आने वाली दुर्गन्ध की वजह से परेशान हैं, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इस तरह से कर सकते हैं. एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक कटोरी पानी में अच्छी तरह घोलिये. कॉटन बॉल के ज़रिए इस पानी से अपने अंडरआर्म की सफाई सप्ताह में दो बार कीजिये. ये पसीने को सोखेगा और दुर्गन्ध को दूर करेगा.
दांतों के पीलेपन के लिए
कई बार दांतों में काफी पीलापन बढ़ जाता है, जो ब्रश करने के बाद भी नहीं जाता है. दांतों के इस पीलेपन से निजात पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आप हथेली पर टूथ पाउडर की तरह दो-तीन चुटकी बेकिंग सोडा लें. इसको टूथ ब्रश में लगाकर ब्रश करें. इसका इस्तेमाल पंद्रह दिन में एक बार किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए फायदेमंद है बेकिंग सोडा, बस ऐसे करें इस्तेमाल
बालों की दुर्गन्ध के लिए
बालों से आने वाली दुर्गन्ध को दूर करने के लिए, आप अपने स्कैल्प को हल्का गीला करें. फिर एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसको धीरे-धीरे पूरे सिर में मलें. इसके बाद दस मिनट तक इसको ऐसे ही छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें. इससे बालों से आने वाली दुर्गन्ध तो दूर होगी ही, साथ ही डेंड्रफ से भी निजात मिलेगी.
नाखूनों के पीलेपन के लिए
नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए, आप एक चौड़े बर्तन में पानी, बेकिंग सोडा और नाइट्रोजन पेरोक्साइड का घोल तैयार करें. इसको अच्छी तरह से आपस में मिक्स करें और इस मिश्रण में अपने दोनों हाथों को दस मिनट तक रखें. इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहराएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 19:44 IST