Patna:
2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी. वहीं, लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं, जिसे लेकर हर राजनीति पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है. सभी राजनीति पार्टी अपनी-अपनी सियासी रणनीति बनाती नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा खेला देखने को मिला. नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया और फिर से एनडीए का हाथ थाम लिया और एक बार फिर से बिहार की सत्ता में एनडीए की वापसी हो गई. जब से राज्य में एनडीए की सरकार बनी है, आरजेडी और कांग्रेस से कई नेता पाला बदलते हुए एनडीए में शामिल होते दिख रहे हैं.
चिराग पासवान को आरजेडी से मिला ऑफर!
जहां ऐसे विधायकों पर आरजेडी और कांग्रेस दोनों ही कार्रवाई की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ सभी पार्टियां चुनाव को देखते हुए एक-दूसरे को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहती है. तेजस्वी बार-बार बिहार सरकार को कैबिनेट विस्तार अब तक नहीं होने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो दूसरी ओर एनडीए महागठबंधन के कामों पर सवाल उठाते दिख रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को चिराग को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जिनको आना होगा, वह तय करेंगे. हम तो जहां हैं, वहीं रहेंगे, हमको तो कहीं जाना नहीं है. बता दें कि 2 मार्च को पीएम मोदी के बिहार में कार्यक्रम के दौरान जमुई सांसद चिराग पासवान नहीं दिखे. जिसके बाद से उनकी नाराजगी की खबर सामने आ रही है. इसे लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाया था.
केंद्र सरकार पर तेजस्वी ने किया हमला
पीसी के दौरान तेजस्वी ने कहा कि हमने 17 महीने महागठबंधन की सरकार चलाई. इस दौरान जातीय गणना हुई, आरक्षण का दायर बढ़ाया गया. प्रदेशभर में लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया. दूसरी तरफ जहां हमने लोगों के हाथों में कलम दिया तो वहीं बीजेपी लोगोों के हाथों में तलवार बांट रही है. एनडीए की सरकार बने हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं किया गया. इस पर बिहार सरकार को जवाब देना चाहिए. आगे बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दे पर बात नहीं करती है. ना ही केंद्र सरकार महंगाई रोक पाई है और ना ही पलायन रोक पाई है. इसके साथ ही तेजस्वी ने मोदी का परिवार अभियान पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू जी की बात का असर पड़ता है.