Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalचिराग से करीबी, कुशवाहा से दोस्ती, सहनी पर मेहरबानी, भाजपा की अगली...

चिराग से करीबी, कुशवाहा से दोस्ती, सहनी पर मेहरबानी, भाजपा की अगली नजर किस पर?


हाइलाइट्स

बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी पर मेहरबान लग रही BJP.
चिराग पासवान से पहले से करीबी, सवाल यह कि अब किस पर नजर?

पटना. बिहार में राजनीतिक उलटफेर लगातार जारी है. जदयू और भाजपा की अलग अलग राह पर चलने के बाद पिछले दिनों सियासत में घमासान की स्थिति बनी रही. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बगावत करते हुए पार्टी छोड़ दी और नई पार्टी का ऐलान कर दिया. उपेंद्र कुशवाहा के अलग कदम देख भाजपा ने भी गोलबंदी तेज कर दी है. अभी बीजेपी उन सभी सियासी दलों से नजदीकी रिश्ता बनाने में जुट गई है जो फिलहाल महागठबंधन (Mahagathbandhan) से दूर हैं और कभी एनडीए के साथ रहे थे.

उपेंद्र कुशवाहा ने जब जदयू से पूरी तरह नाता तोड़ अलग पार्टी के गठन का ऐलान किया तब भाजपा ने बगैर देरी किए उनसे मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल उपेंद्र कुशवाहा से मिलने तक पहुंच गए. इन दोनों नेताओं के बीच बातचीत को भले ही बीजेपी शिष्टाचार मुलाकात करती हो, लेकिन सियासत में टाइमिंग एक ऐसा पहलू है जिसका महत्व हर कोई बेहतर समझता है, इसलिए इस मुलाकात के भी मतलब लगने लगे हैं.

इधर बिहार की राजनीति से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण बात सामने आई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने मुकेश साहनी को सुरक्षा के लिहाज से वाई प्लस श्रेणी देने का फैसला लिया है. मुकेश सहनी की जान को खतरे की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने फैसला लिया है. राजनीति के जानकार केंद्र के इस फैसले को अपने नजरिए से देख रहे हैं. उन्हें यह लग रहा है कि भाजपा उन चेहरों और पार्टियों को जोड़ने की तैयारी कर सकती है जिनके साथ मिलकर वह अगले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.

आपके शहर से (पटना)

बिहार में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बेहद गंभीर दिख रही है. संभव है कि तमाम पुराने कड़वाहटों को भूलकर पार्टी ऐसे सभी लोगों को एकजुट कर मैदान में उतारेगी जो कभी उनके साथ रहे हैं. माना जा रहा है कि चिराग पासवान को भी करीब-करीब बीजेपी ने अपने साथ कर लिया है.

कहा तो यह भी जा रहा है कि चिराग की पार्टी की एनडीए से दूरी केवल एक औपचारिक ऐलान तक ही है. बहरहाल, अब देखना होगा आने वाले दिनों में महागठबंधन के घटक दलों पर पैनी नजर रखने वाली भाजपा आगे क्या करती है? लेकिन फिलहाल यह सवाल तेजी से उभरने लगा है कि पहले कुशवाहा मुकेश साहनी के बाद कौन? …क्या अगला नंबर जीतन राम मांझी होंगे?

दरअसल, इन दिनों जीतन राम मांझी भी महागठबंधन से नाराज बताए जा रहा हैं. हाल में ही उन्होंने सीएम नीतीश की समाधान यात्रा की तरह ही गरीब संपर्क यात्रा शुरू की थी. इस दौरान उन्होंने कई बार इशारों में अपने बेटे संतोष मांझी को तेजस्वी यादव से अधिक पढ़ा लिखा बताकर सीएम बनाने की मांग रख दी है. अंदरखाने की खबर है कि मांझी भी महागठबंधन के अगले बागी हो सकते हैं. ऐसे में सियासत के जानकार कहते हैं कि हो न हो भाजपा रणनीतिकारों की नजर मांझी पर भी टिकी है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Former CM Jitan Ram Manjhi, Upendra kushwaha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments