
[ad_1]
ऐपल ही नहीं पूरी स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 की चौथी तिमाही में दुनियाभर में स्मार्टफोन शिपमेंट में करीब 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इस दौरान सैमसंग दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा। Samsung ने साल 2022 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की। जबकि साल की आखिरी तिमाही में Apple का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर था। साल की आखिरी तिमाही में Apple की मार्केट हिस्सेदारी करीब 25 फीसद रही। जबकि इस दौरान सैमसंग का मार्केट शेयर 20 फीसद था।
ये रहे टॉप स्मार्टफोन ब्रांड
हालांकि अगर सालाना आधार पर बात की जाएं, तो Samsung ने Apple को पीछे छोड़ दिया है। साल 2022 में Samsung 22 फीसद मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है। वही ऐपल 19 फीसद मार्केट शेयर के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि तीसरे स्थान पर 13 फीसद मार्केट शेयर के साथ Xiaomi का नंबर आता है। वही Oppo और Vivo का बराबर 9 फीसद मार्केट शेयर रहा है। जबकि बाकी स्मार्टफोन ब्रांड का कुल मार्केट शेयर 28 फीसद रहा है।
टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड
- Samsung – 22 फीसदApple – 19 फीसद
- Xiaomi – 13 फीसद
- Vivo – 9 फीसद
- Oppo – 9 फीसद
- other – 28 फीसद
[ad_2]
Source link