Thursday, January 9, 2025
Google search engine
HomeWorldचीन के दौरे पर US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिका की तनाव...

चीन के दौरे पर US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिका की तनाव कम करने की कवायद


हाइलाइट्स

चीन-अमेरिका के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं
बैठक में दोनों देशों के बीच व‍िवाद‍ित मुद्दों को लेकर समाधान की दिशा में कोई प्रगति नहीं
ब्लिंकन ने रविवार को करीब 6 घंटे तक चीन के समकक्ष छिन कांग के साथ बातचीत की

बीजिंग. अमेरिका के विदेश मंत्री (US Secretary of State) एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) दो द‍िवसीय चीन के दौरे पर हैं. एंटनी ब्लिंकन ने चीन की अपनी यात्रा के दूसरे व अंतिम दिन की शुरुआत एक शीर्ष राजनयिक के साथ बैठक से की. बताया जा रहा है क‍ि द‍िन के वक्‍त आज उनकी राष्ट्रपति शी ज‍िनप‍िंग (Antony Blinken may meet Xi Jinping) के साथ मुलाकात करने की संभावना है.

ब्लिंकन चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी के साथ बैठक कर रहे हैं और स्वदेश लौटने से पहले वह राष्ट्रपति शी ज‍िनप‍िंग (Xi Jinping) के साथ मुलाकात कर सकते हैं. ब्लिंकन और वांग दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया और बातचीत के लिए बैठे, लेकिन उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. बढ़ते द्विपक्षीय तनाव को कम करने के मिशन पर बीजिंग पहुंचे ब्लिंकन ने रविवार को करीब 6 घंटे तक चीन के अपने समकक्ष छिन कांग के साथ व्यापक बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: PM मोदी के US दौरे से पहले इंडियन डायस्पोरा का जोश हाई, रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे, हर-हर मोदी की धुन पर डांस

बैठक में दोनों पक्ष उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए. हालांकि ऐसे कोई संकेत नहीं मिले कि दोनों देशों के बीच जिन मुद्दों को लेकर विवाद है उनके समाधान की दिशा में कोई प्रगति हुई है.

दोनों पक्षों ने कहा कि छिन ने ब्लिंकन के वॉशिंगटन आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. चीन ने साथ ही स्पष्ट किया कि चीन-अमेरिका के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं. अमेरिकी अधिकारी भी कई बार ये बात कह चुके हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अनुसार, ब्लिंकन ने गलत धारणा बनने और स्थिति को गलत आंकने के खतरे को कम करने के लिए कूटनीति के महत्व और मुद्दों पर बातचीत के रास्ते खुले रखने पर जोर दिया.

पिछले 5 सालों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं ब्लिंकन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं. वह पिछले 5 सालों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं.

दोनों देशों के बीच असहमति और संभावित टकराव के बिंदुओं की लंबी फेहरिस्त
चीन की राजधानी में ब्लिंकन की उपस्थिति के बावजूद दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मौजूद जटिल मुद्दों पर कोई भी महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद कम ही है. दोनों देशों के बीच असहमति और संभावित टकराव के बिंदुओं की फेहरिस्त लंबी है जिसमें ताइवान के साथ व्यापार, चीन तथा हांगकांग में मानवाधिकार की स्थिति से लेकर दक्षिण चीन सागर में चीन की सैन्य मौजूदगी और यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे मुद्दे शामिल हैं.

पिछले साल बाली में ब्लिंकन के दौरे पर सहमत हुए थे बाइडन और शी
वैश्‍विक सुरक्षा और स्‍थायित्‍व पर प्रभाव डालने वाले कई मुद्दों पर असहमति को लेकर दोनों देशों के बीच शत्रुता और आरोप-प्रत्यारोप तेजी से बढ़े हैं. बाइडन और शी पिछले साल बाली में एक बैठक में ब्लिंकन के दौरे पर सहमत हुए थे. हालांकि, अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीन का कथित जासूसी गुब्बारा नजर आने के बाद फरवरी में ब्लिंकन ने अपनी चीन की यात्रा रद्द कर दी थी.

Tags: Beijing News, US News, World news in hindi, Xi jinping



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments