
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले जनसमर्थन को भारत के युवाओं की ‘युवा सोच’ का प्रकटीकरण बताया और कहा कि यह गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए मिला समर्थन है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे अनेक कदम उठाए हैं, जिससे आदिवासी समुदाय का विकास हो. पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार उन्हें सशक्त करने कि लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हम विचार पर भी बल देते हैं और व्यवस्था को भी सबल बनाते रहते हैं.’
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं लोगों के आगे नतमस्तक हूं, उनका आशीर्वाद अपार है.’ पार्टी की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की अथाह संगठन शक्ति पर भरोसा करके ही अपनी रणनीति बनाती है और सफल होती है.
चुनावों के दौरान किए जाने वाले लोकलुभावन वादों को लेकर भी पीएम मोदी ने इशारों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. रेवड़ी संस्कृति को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने एक कहावत कही है, ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया’. अगर यह हिसाब रहेगा तो क्या स्थिति होगी. यह हम अपने आस-पास के देशों में देख रहे हैं. आज इसलिए देश सतर्क है. देश के हर राजनीतिक दल को यह याद रखना होगा कि चुनावी हथकंडों से किसी का भला नहीं हो सकता.’
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार देश में भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो महिलाओ की समस्याओं और चुनौतियों को ना सिर्फ जानने का, बल्कि उसे पूरा करने का भी काम करती है. उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा आज जहां भी पहुंची है, ऐसे ही नहीं पहुंची. जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं. भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया.’
पीएम मोदी ने चुनावी जीत में महिलाओं के योगदान को भी सराहा. उन्होंने कहा, ’70 साल में महिलाओं के लिए जो काम हुए, पिछले 8 साल में उससे ज्यादा का किए गए, इसलिए वो भरोसे से भाजपा (कमल) को वोट देती हैं. देश का मतदाता आज इतना जागरूक है कि वह अपना हित और अहित जानता है. देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा. कोई संशय नहीं कि देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Congress, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 21:04 IST
[ad_2]
Source link