ऐप पर पढ़ें
हमास ने इजरायली बंधक महिलाओं का एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें महिलाएं नेतन्याहू को कोस रही हैं। उधर, उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन की एकता पर सवाल उठाए हैं। सुबह के टॉप 5 न्यूज।
नेतन्याहू को कोस रहीं बंधक इजरायली महिलाएं
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास द्वारा स्थानीय समाचार चैनलों के माध्यम से जारी किए गए एक वीडियो को ‘क्रूरका की हद’ और प्रोपेगेंडा बताकर निंदा की। हमास ने 7 अक्टूबर को किए हमले के बाद 200 से अधिक इजरायली लोगों को बंधक बना लिया था। नेतन्याहू ने जिस वीडियो की निंदा की है, उसमें हमास ने तीन बंधक महिलाओं के वीडियो जारी किए हैं। महिलाएं वीडियो में इजरायली पीएम नेतन्याहू पर गुस्सा होते देखी जा सकती हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले फेल हुआ INDIA गठबंधन?
भाजपा को केंद्र से हटाने के लिए बनाया गया विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले फेल होता नजर आ रहा है। कई राज्यों में बिना आपस में तालमेल के ही लेफ्ट पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। उधर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच भी सीट शेयरिंग पर कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन बिल्कुल कारगर होता नहीं दिखाई दे रहा है। पूरी खबर पढ़ें।
मराठा आंदोलन की आग में झुलस रहा महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन बेहद उग्र हो गया है। सोमवार को भीड़ ने पूर्व मंत्री और दो विधायकों के आवास और कार्यालय में आगजनी की। इसके बाद बीड़ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है और संवेदनशील जगहों पर कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। बीड़ में सोमवार को एनसीपी के दो विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग के हवाले कर दिया या। इसके अलावा शिवसेना (UBT) नेता और पूर्व मंत्री के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें।
पॉइंट्स टेबल में SL-PAK से आगे निकला AFG
फगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मुकाबले में हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दो पायदान की छलांग लगाई है। अफगानिस्तान अब भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद पांचवे पायदान पर पहुंचा है। उनकी इस जीत से श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पूरी खबर पढ़ें।
कंगना रनौत की तेजस का बुरा हाल, अब भी मैदान में टिकी है 12वीं फेल
कंगना रनौत की फिल्म तेजस और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। बावजूद इसके दोनों फिल्मों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। सोमवार को आंकड़े और भी साफ हो गए कि किस फिल्म को हिट और किस फिल्म को फ्लॉप फिल्म का टैग दिया जाना चाहिए। कंगना रनौत की फिल्म सोमवार को धूल चाटती दिखी वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म अभी भी सम्मानजनक कमाई कर रही है। पूरी खबर पढ़ें।