ऐप पर पढ़ें
WhatsApp स्टेटस आजकल ज्यादातर लोग लगाते हैं। अपने स्टेटस के जरिए लोग अपनी लाइफ के बारे में डिटेल शेयर करते हैं। आज हम आपको एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिये आप बिना किसी को पता चले उसका व्हाट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे। बता दे कि नॉर्मली Last Seen ऑप्शन में हमें उन यूजर की जानकारी मिलती है, जो हमारा WhatsApp Status देख चुके होते हैं। ऐसे में अगर बिना किसी की लास्ट सीन की लिस्ट में आए किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस देखना चाहते हैं तो जान लें ये आसान सी ट्रिक। हम यहां आपको ऐसा करने के 2 तरीके बताने वाले हैं:
चोरी-छिपे WhatsApp Status देखने का तरीका
> अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
> आपको तीन डॉट वाला विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
> अब सेटिंग में Accounts ऑप्शन पर जाकर Privacy पर क्लिक करें।
> यहां से आप Read Receipts के ऑप्शन को बंद कर दें
> इसके बाद आपका नाम स्टेटस देखने वाली लास्ट सीन लिस्ट में नहीं आएगा।
Jio ने बढ़ाई Airtel की चिंता, 200 रुपये कम खर्च कर भी मिलेंगे इतने Benefits की जानकर उड़ जाएंगे होश
WhatsApp Status देखने का तरीका
जिन्हें पीसी या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप चलाना है वो सीक्रेट टैब के जरिए वेब में लॉगइन कर सकते हैं। WhatsApp वेब में लॉग इन करके अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी भी स्टेटस को चेक किया जा सकता है। इन स्टेप्स को करें फॉलो-
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या पीसी पर क्रोम ब्राउजर खोलना होगा। फिर एक इन्कॉग्निटो टैब ओपन करें।
स्टेप 2: अब web.whatsapp.com ओपन करें। फिर डिवाइस को लिंक करने के लिए ऑन-स्क्रीन पर दी गई इंस्ट्रक्शन का पालन करें।
स्टेप 3: जब लॉगइन हो जाए तो उसके बाद स्टेटस आइकन पर क्लिक करें और स्टेटस को लोड होने दें।
स्टेप 4: फिर वाई-फाई को बंद कर दें। स्टेटस को ऑफलाइन देखें और इन्कॉग्निटो टैब को बंद कर दें।
आ गया 55 इंच का जबरदस्त Smart TV, लॉन्च ऑफर के तहत मिल रही 95 हजार रुपये की छूट