ऐप पर पढ़ें
वीवो ने चुपके से अपने नए 5G फोन Vivo Y27 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए फोन को डिटेल स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, 12GB तक का रैम सपोर्ट, 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…
फोन के कलर और कीमत
वीवा का नया Vivo Y27 5G फोन मिस्टिक ब्लैक और सैटिन पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने फिलहाल Vivo Y27 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा, वीवो ने अभी तक फोन की मार्केट-स्पेसिफिक उपलब्धता के बारे में भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि Vivo इस महीने के अंत में भारत में Vivo Y27 4G मॉडल पेश करेगी। हालांकि, Vivo Y27 4G की घोषणा अभी बाकी है।
Vivo Y27 5G में 12GB तक रैम सपोर्ट
नए Vivo Y27 5G में 6.64-इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी प्लस 2388×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo Y27 5G 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB/6GB रैम वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए, फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल जाता है। यानी इसमें कुल 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा।
हो गया खुलासा, अमेजन सेल में iPhone 14 मिलेगा इतना सस्ता; आप भी देखें कीमत
फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल कैमरा
फोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर 6nm डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोन फनटच ओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। प्राइमरी 50 मेगापिक्सेल सेंसर का अपर्चर f/1.8 है, जबकि 2 मेगापिक्सेल सेंसर का अपर्चर f/2.4 है।
30 जुलाई लास्ट डेट: बंद हो रहा 329 रुपये का Broadband Plan, तुरंत लपक लो मौका
तेज चार्ज होने वाली बड़ी बैटरी
सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए, डिवाइस में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, एफएम रेडियो, ओटीजी सपोर्ट, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का वजन लगभग 190 ग्राम है और मोटाई 8.07 मिमी है।