नई दिल्ली: दिल्ली में एक पुलिसकर्मी ने लात मारकर स्कूटी पर सवार तेजी से भाग रहे दो चोरों को पकड़ने में मदद की. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को मॉडल टाउन मार्केट इलाके में हुई जब दोनों (चोर) पर्स छीनने के बाद तेजी से भाग रहे थे. दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन विंग में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) अजय झा घटना के समय मॉडल टाउन बाजार में एक दुकान पर किराने का सामान खरीद रहे थे. पुलिस ने बताया कि, तभी बगल की दुकान पर सिविल कपड़ों में खड़े अजय झा ने लोगों को “चोर, चोर” चिल्लाते हुए सुना. उन्होंने देखा कि एक स्कूटी पर दो लोग सवार होकर तेजी से भाग रहे हैं.
ASI अजय झा के साहसी कार्य का पूरा दृश्य पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में अजय झा दोनों चोरों को रोकने के लिए साहसी प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं. अजय झा ने गाड़ी को देखा और उसे अपनी पूरी ताकत से लात मारी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों चोर गाड़ी समेत जमीन पर गिर गए. तेजी से लात मारने की वजह से एएसआई झा भी जमीन पर भी गिर गए. जिसकी वजह से उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात ASI अजय झा ने सूझबूझ व बहादुरी का परिचय देते हुए मॉडल टाउन बाज़ार में स्कूटी से भाग रहे स्नैचर्स को लात मार कर रोका और स्नैचिंग विफल की।#DelhiPolice को आप पर गर्व है।#DelhiPoliceHeroes pic.twitter.com/AUMWkmlRBg
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 26, 2023
दोनों चोरों की पहचान की पहचान हो गई है. इनके नाम महेश और सिकंदर हैं. दोनों चोर जमीन पर गिरने के बाद उठ कर तेजी से भागने लगे थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
DSP जियाउल हक हत्याकांड: कुंडा विधायक राजा भैया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, CBI करेगी भूमिका की जांच
अजय झा के अंगूठे में पहले से चोट लगी थी. सीसीटीवी में घटना से पहले के वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय झा ने अपने दाहिने अंगूठे में सपोर्टर पहना हुआ था. वहीं, स्कूटी पर किक मारने के बाद वह अपने दाहिने हाथ पर गिर गए, जिसकी वजह से शायद उनका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया.
.
Tags: Delhi police, Delhi-NCR News
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 10:11 IST