Home Health चेहरे की चमक छीन लेगी दांतों की सड़न, न हों परेशान, 3 आसान उपाय होंगे फायदेमंद

चेहरे की चमक छीन लेगी दांतों की सड़न, न हों परेशान, 3 आसान उपाय होंगे फायदेमंद

0
चेहरे की चमक छीन लेगी दांतों की सड़न, न हों परेशान, 3 आसान उपाय होंगे फायदेमंद

[ad_1]

हाइलाइट्स

नारियल से ऑयल पुलिंग करने से दांतों का प्लाक, बैक्टीरिया, सड़न और मुंह की दुर्गंध दूर होती है.
अंडे के छिलके में कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है, जो दांतों के नष्ट हुए इनेमल को फिर से खनिज देते हैं.

Teeth Cavity Home Remedies: चमकते दांत किसी भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. इसलिए इनकी अच्छे से सफाई बहुत जरूरी है. कई बार हमारा ध्यान दांतों की सफाई से हट जाता है, जिससे दांतों में पीलापन आना शुरू हो जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे कैविटी दांताें के घेर लेती है और खोखला कर डालती है. इसलिए दांतों की सफाई के लिए दिन में दो बार ब्रश करना जरूरी होता है. यदि आपको भी इस तरह की दिक्कत है तो 3 आसान तरीकों से दांतों की चमक बरकरार रख सकते हैं

कैविटी हटाता है नारियल तेल
दांतों के कीड़े दूर करने के लिए नारियल तेल रामबाण की तरह काम करता है. नारियल तेल से ऑयल पुलिंग (Oil Pulling) करने पर दांतों का प्लाक, बैक्टीरिया, सड़न और मुंह की दुर्गंध दूर होती है. ऑयल पुलिंग का मतलब होता है मुंह में नारियल तेल डालकर 5 से 10 मिनट तक घूमाना और थूक देना. ध्यान रहे कि आप इस नारियल तेल को निगलें नहीं. यह कैविटीज (Cavities) को दूर करने के सबसे दमदार नुस्खों में से एक है.

कमाल करता है अंडे का छिलका
दांतों के सड़े हुए हिस्से को हटाने में अंडे का छिलका बहुत कारगर होता है. बता दें कि अंडों के छिलके (Eggshell) में कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है, जो दांतों के नष्ट हुए इनेमल को फिर से खनिज देने का काम करता है. इसके इस्तेमाल के लिए अंडे के छिलकों को साफ करके उबालकर पीस लें. अब इसमें बेकिंग सोडा और नारियल तेल (Coconut Oil) मिलाकर इसको टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: अलसी के लड्डू खाएंगे तो हड्डियां हो जाएंगी मजबूत! डायबिटीज़ में भी हैं असरदार, आसान है रेसिपी

हर्बल पाउडर का मिश्रण
दांतों के कालेपन को हटाने में हर्बल पाउडर (Herbal Powder) काफी फायदेमंद हो सकता है. यह दांतों के साथ-साथ मसूड़ों से खून (Gum Bleeding) बहने की दिक्कत को भी रोकता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला, एक चम्मच नीम, आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और आधा चम्मच लौंग का पाउडर मिलाएं. इससे रोजाना अपने ब्रश करने से आपको राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:  कोलेस्ट्रॉल घटाना है तो पिएं जौ का सूप! वजन कम करने में भी मिलेगी मदद, सीख लें बनाने का तरीका

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link