Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeHealthचेहरे को स्ट्रेच मार्क्स और यूवी किरणों से बचाता है बादाम का...

चेहरे को स्ट्रेच मार्क्स और यूवी किरणों से बचाता है बादाम का तेल, जानें इसके 6 बड़े फायदे


हाइलाइट्स

बादाम की तरह ही बादाम का तेल भी बेहद फायदेमंद होता है
बादाम के तेल में विटामिन ई, ए, जिंक आदि तत्व पाए जाते हैं
बादाम तेल स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है

Almond Oil for Skin: हलवे की शान बादाम को सुपर फूड कहना गलत नहीं होगा. बेहद पोषक तत्वों से भरपूर बादाम न सिर्फ हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करता है बल्कि स्वीट का जायका भी बढ़ाता है. वहीं अगर बात बादाम के तेल की करें तो बादाम की तरह ही इसका तेल भी ढेर सारे गुणों से भरपूर होता है. पुराने समय से बादाम का तेल चेहरे को ग्लोइंग और स्मूथ बनाने के लिए किया जाता है. यहां तक कि बादाम के तेल का प्रयोग मामूली चोट, घाव या कट को भी ठीक कर सकता है. बादाम के तेल में विटामिन ई, ए, जिंक और ओमेगा थ्री फैटी एसिड पाया जाता है जिसके चलते इसका प्रयोग कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाने लगा है. चलिए जानते हैं बादाम के तेल को चेहरे पर  लगाने के ये 6 फायदे. 

ये भी पढ़ें: लिवर में भरे जहर को कैसे हटाएं, जानिए क्या कहता है विज्ञान और क्या है तरीका

बादाम तेल के 6 फायदे:
हेल्थलाइन के अनुसार, रोजाना चेहरे पर बादाम का तेल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है. इसके अलावा एक्जिमा और सोरायसिस जैसी गंभीर स्किन प्रॉब्लम को भी दूर करने में सदियों से बादाम के तेल का प्रयोग किया जाता है. 

– अगर आप नियमित रूप से आलमंड ऑयल को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपके चेहरे को निखारने के साथ उसे स्मूथ और शाइनी भी बनाता है. आलमंड ऑयल में ईमोलिएंट गुण पाए जाते हैं जो स्किन की रंगत निखारने के साथ टोन को भी सुधारने का काम करते है. 

– बादाम के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जिसके चलते आंखों के नीचे घेरे या आखों की सूजन को दूर करने में बादाम का तेल बेहद कारगर साबित हो सकता है. यह स्किन की सूजन को भी कम करने में मदद कर सकता है. 

-अगर आप मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो उसे दूर करने में भी बादाम का तेल आपकी मदद कर सकता है. बादाम तेल में मौजूद फैटी एसिड चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखता है. वहीं तेल में पाया जाने वाला रेटिनोइड्स मुंहासे को ठीक करने का काम करता है. 

-बादाम के तेल में पाया जाने वाला विटामिन-ई हमारी स्किन को धूप की यूवी किरणों से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद कर सकता है. यहां तक की स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में या रोकने में भी मदद करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है. 

ये भी पढ़ें: डेली मेडिटेशनन प्रैक्टिस करना क्यों है फायदेमंद, जानिए इसे करने के 5 टिप्स

-बादाम तेल के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों को ठीक किया जा सकता है. चीनी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में इस तेल का उपयोग  निशान कम करने कर लिए लंबे समय से किया जा रहा है.

Tags: Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments