हाइलाइट्स
त्वचा का रुखापन दूर करने के लिए भी बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक बेस्ट होता है.
विटामिन सी से भरपूर बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक टैनिंग पर भी असरदार होता है.
Homemade Natural Face Pack: त्वचा पर निखार लाने के लिए ज्यादातर लोग फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं. इनमें बहुत लोग चेहरे पर नेचुरल फेस पैक लगाना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि क्या आप स्किन केयर में बेसन, दही और टमाटर का फेस पैक लगाने के फायदे जानते हैं. बता दें कि बेसन-टमाटर और दही का फेस पैक (Face pack) लगाकर आप ना सिर्फ स्किन पर ग्लो ला सकते हैं बल्कि त्वचा की कई दिक्कतों को भी दूर कर सकते हैं.
दही को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. तो वहीं बेसन का इस्तेमाल स्किन टोन निखारने में मददगार होता है. इसके अलावा टमाटर में कैरोटेनॉयड्स, फोलिक एसिड और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में कुछ खास तरीकों से बेसन, टमाटर और दही का उपयोग करके आप त्वचा को निखरी और प्रॉब्लम फ्री रख सकते हैं.
बेसन-टमाटर-दही का फेस पैक बनाने का तरीका
नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 टमाटर और 1 चम्मच दही ले लें. टमाटर का छिलका और बीज निकालकर अलग कर दें. इसके बाद टमाटर को पीसकर पेस्ट बना लें. अब बेसन, दही और टमाटर के पेस्ट को मिक्स करें. ऐसे में ड्राई स्किन होने पर आप दही की मात्रा बढ़ा सकते हैं. वहीं स्किन ऑयली होने पर बेसन ज्यादा मिलाएं. अगर आप चाहें तो इस मिक्सचर में नींबू का रस भी एड कर सकते हैं. अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. आइए जानते हैं बेसन-टमाटर-दही का फेस पैक लगाने के फायदे.
ये भी पढ़ें: सर्द-गर्म इस मौसम में आसान नहीं है स्किन केयर, इस तरह से फेस पर लगाएं कॉफी बटर, मिलेंगे 4 बेहतरीन फायदे
त्वचा पर आएगा निखार
बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक लगाने से त्वचा पर जमा मैल और कालापन कम होने लगता है. साथ ही इससे फेस के कील-मुंहासे और दाग-धब्बे भी गायब हो जाते हैं. वहीं हफ्ते में 2-3 बार ये फेस मास्क लगाने से आपकी त्वचा निखरी और बेदाग नजर आती है.
ये भी पढ़ें: तुलसी के पत्तों से बनाएं नेचुरल टोनर, स्किन केयर में होगा फायदेमंद, त्वचा की समस्याओं से भी मिलेगी निजात
ड्राइनेस से मिलेगी निजात
त्वचा का रुखापन दूर करने के लिए भी बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक बेस्ट होता है. इसे लगाने से स्किन का ऑयल बैलेंस मेंटेन रहता है. जिसके चलते आपका चेहरा सॉफ्ट और शाइनी नजर आता है.
टैनिंग को कहें गुडबाय
विटामिन सी से भरपूर बेसन, टमाटर और दही का फेस पैक टैनिंग पर भी असरदार होता है. खासकर नींबू का रस त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके स्किन को टैन फ्री रखने में सहायक होता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 13:18 IST