Home Life Style चेहरे पर लगाएं संतरे-शहद से बना ये फेस पैक, शीशे की तरह चमक उठेगी स्किन

चेहरे पर लगाएं संतरे-शहद से बना ये फेस पैक, शीशे की तरह चमक उठेगी स्किन

0
चेहरे पर लगाएं संतरे-शहद से बना ये फेस पैक, शीशे की तरह चमक उठेगी स्किन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

संतरे में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। ये विटामिन-सी का बहुत अच्छा सोर्स होता है। जिसे चेहरे पर लगाने से आपको इंस्‍टेंट शीशे की तरह चमकदार त्वचा मिल जाएगी। संतरे के साथ ही उसका छिलका भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और आप इसे कई तरह से स्किन पर इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां फेस पैक बनाने का तरीक बता रहे हैं। 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 

– संतरे के छिलके का पाउडर 

– शहद

– दूध

– वाइल्ड हल्दी

कैसे बनाएं 

संतरे के छिलके से पाउडर बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बल्कि जो संतरे आप खाते हैं उनके छिलके धूप में सूखा लें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाएं तब इसका पाउडर बना लें। चाहें तो बाजार से भी इस पाउडर को खरीद सकते हैं। फिर इस पाउडर में दूध, हल्दी और शहद मिक्स करें। आपकों इसका एक स्मूद पेस्ट चाहिए होगा। 

कैसे लगाएं

इसे लगाने के लिए आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर इस पैक को लगाएं। इसे लगाने के बाद उंगलियों पर हल्की-हल्की मसाज करें। गोलाकार में घूमाते हुए चेहरे की मसाज करें। ये करने के बाद इस पैक को लगा रहने दें। कम से कम 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे पानी से साफ करें। धोने के बाद आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। 

चावल फेस पैक लगाने के बाद शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा, दो तरह से हो सकता है तैयार

[ad_2]

Source link