ऐप पर पढ़ें
Beauty Tips To Do Tomato Facial: आपने आज तक रसोई में रखे टमाटरों का यूज भोजन का स्वाद बढ़ाने या सलाद की प्लेट सजाने के लिए तो कई बार किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी रसोई में रखा ये लाल रंग का टमाटर ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपके चेहरे पर गुलाबी निखार लाकर आपके पार्लर में खर्च होने वाले हजारों रुपए भी बचा सकता है। टमाटर में लाइकोपीन की मात्रा भरपूर होती है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करके त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। स्किन पर टमाटर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन का पीएच लेवल बना रहता है और लंबे समय तक रिंकल्स की समस्या नहीं होती। टैनिंग की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद माना गया है।
क्लीजिंग
फेशियल के पहले स्टेप में क्लीजिंग की जाती है। इसके लिए टमाटर के गूदे और कच्चे दूध को एक साथ मिलाकर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर कॉटन पैड की मदद से लगा लें।
स्क्रबिंग-
टमाटर फैशियल के इस दूसरे स्टेप में आपको चेहरे पर स्क्रबिंग करनी होती है। इसके लिए आधा टमाटर लेकर टमाटर के कटे हुए हिस्से पर चीनी और कॉफी पाउडर डालकर अपने चेहरे पर टमाटर और चीनी के स्क्रब से धीरे-धीरे 5 मिनट मसाज करें। इस स्टेप में आपको बहुत ज्यादा तेजी से नहीं करनी है। नहीं तो चीनी के दाने स्किन को परेशान कर सकते हैं। ऐसा करने से त्वचा से डेड सेल्स, टैनिंग, काले धब्बे दूर होते हैं। 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
चेहेर पर फेस पैक लगाएं-
स्क्रबिंग के बाद टमाटर का फेस पैक चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट रहने के साथ ग्लो भी करती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच टोमेटो प्यूरी में 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दही, आधा चम्मच नींबू का रस और 1 चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट लगाकर रखें। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फेस मास्क-
चेहरे पर फेस मास्क लगाने के लिए टमाटर की स्लाइस पर हल्दी डालकर चेहरे पर गोलाकर में 10 मिनट हल्के हाथों से घुमाते हुए लगाएं। इसके बाद चेहरा धोने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
चेहरे पर लगाएं मॉइश्चराइजर-
चेहरे पर फेस मास्क लगाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें। इसके लिए टमाटर की स्लाइस पर एलोवेरा जेल डालकर 10 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे की त्वचा हाइड्रेट रहने के साथ ग्लोइंग भी बनी रहेगी। इसके अगले स्टेप को फॉलो करने के लिए चेहरे को धोने की जरूरत नहीं है आप सीधा ही फेस पर मास्क लगा सकते हैं।