Home National चेहरों पर डर, आंखों में…राजा की हत्या के आरोपी जब पुलिस के शिकंजे में आए नजर

चेहरों पर डर, आंखों में…राजा की हत्या के आरोपी जब पुलिस के शिकंजे में आए नजर

0
चेहरों पर डर, आंखों में…राजा की हत्या के आरोपी जब पुलिस के शिकंजे में आए नजर

[ad_1]

Last Updated:

Raja Raghuwanshi Murder Case Update: पुलिस कस्टडी में राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपी—राज, आनंद, आकाश और विशाल—के चेहरे पर डर और पछतावा साफ दिखाई दिए. सोनम ने साजिश कबूल की, लेकिन कई सवाल बाकी हैं.

चेहरों पर डर, आंखों में...राजा की हत्या के आरोपी जब पुलिस के शिकंजे में आए नजर

चारों आरोपी एक कोने में सिकुड़े हुए जमीन पर बैठे थे. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • चारों आरोपी पुलिस कस्टडी में नजर आए.
  • सोनम ने हत्या की साजिश कबूल की.
  • राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत की जांच जारी.

Raja Raghuwanshi Murder Case Update: चार चेहरों, चार चुप्पियां और एक दिल दहला देने वाली साजिश. शिलांग में राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपी जब पुलिस कस्टडी में कैमरे के सामने आए तो न कोई चीख थी न सफाई—बस सन्नाटा और उन चेहरों पर लिखी एक चुभती हुई दास्तान.

राज कुशवाहा, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान—चारों आरोपी एक कोने में सिकुड़े हुए जमीन पर बैठे थे. सस्ते कपड़े, स्लीपर चप्पल और चेहरे पर ऐसा तनाव जैसे वक्त वहीं ठहर गया हो. किसी ने बाहें लपेट रखी थीं, कोई नजरें चुराता रहा, कोई चुपचाप जमीन में आंखें गाड़े बैठा था. ये वो दृश्य था, जो बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह गया.

आपस में खेल-खेल रहे सोनम और राज
मेघालय पुलिस की पूछताछ में 25 साल की सोनम ने खुद स्वीकार किया है कि वह अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल थी. लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होती. उसने इस प्लानिंग का जिम्मेदार 20 वर्षीय राज कुशवाहा को ठहराया जो उसका कथित प्रेमी बताया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि जब राज से पूछताछ हुई, तो उसने उल्टा आरोप सोनम पर ही लगा दिया. यानी अब सवाल ये है कि इस खूनी ड्रामे का रचयिता कौन है? कौन था असली मास्टरमाइंड?

साजिश की स्याही, अब चेहरों पर साफ
पुलिस को शक तभी हुआ जब राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत के तुरंत बाद उनके सोशल मीडिया से एक पोस्ट सामने आया… समय था 2:15 बजे रात. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि राजा की मौत 1:00 से 1:30 बजे के बीच हो चुकी थी. यानी कोई और शायद उनकी ही पत्नी सोनम रघुवंशी उनका फोन इस्तेमाल कर रही थी. आशंका ये भी है कि पोस्ट के बाद फोन को सबूत मिटाने के लिए खाई में फेंक दिया गया.

हनीमून के बीच भी चलती रही ‘चैटिंग’
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस के हाथ वह कड़ियां लगीं जिन्होंने इस केस को उलझे रिश्तों और नफरत की भट्टी में पिघलती साजिश में बदल दिया. सोनम और मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के बीच पहले से रिश्ता था. पुलिस को उनके बीच की पुरानी कॉल डिटेल, मैसेजिंग ऐप्स की चैट्स और यहां तक कि हनीमून ट्रिप के दौरान की लाइव लोकेशन तक मिली.

इन खुलासों ने साफ किया कि यह सिर्फ एक शादीशुदा जोड़े की टूटती कहानी नहीं थी. यह एक ऐसा फरेब था जिसमें प्यार, धोखा और हत्या की साजिश रची हुई थी.

कबूलनामे और वो 13 अनसुलझे सवाल
अब तक सोनम समेत पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. सोनम ने पूछताछ में हत्या की योजना कबूल की है. लेकिन स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने अब भी 13 ऐसे चुभते हुए सवाल हैं, जिनके जवाब पूरी सच्चाई उजागर करेंगे. क्या हत्या पहले से प्लान थी या मौके पर ली गई खौफनाक साज़िश? क्या और कोई शामिल था? क्या सबूतों को जानबूझकर मिटाया गया?

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

चेहरों पर डर, आंखों में…राजा की हत्या के आरोपी जब पुलिस के शिकंजे में आए नजर

[ad_2]

Source link