
[ad_1]
रिया पांडे/दिल्ली. दिल्ली के लोग सर्दी के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक तरफ इस मौसम में लोग खूब गर्म-गर्म खाना पसंद करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तमाम लोग आइसक्रीम खाने का शौक रखते हैं. हालांकि दिल्ली की कड़ाके की सर्दी देशभर में मशहूर है. फिर भी इस शहर के लोग आइसक्रीम या कुल्फी को बड़े चाव से खाते हैं. यही वजह है कि दिल्ली में आइसक्रीम से लेकर कुल्फी तक की वैरायटी की भरमार देखने को मिलती है. वहीं, लोकल 18 आपको दिल्ली की एक बेस्ट दुकान बता रहा है, जहां की आइसक्रीम या फिर कुल्फी आपका दिल जीत लेगी.
यह दुकान साउथ दिल्ली के नौरोजी नगर में स्थित है, जो कि ‘कुल्फी बिस्ट्रो’ के नाम से मशहूर है. इस दुकान के संचालक बबलू कुमार ने बताया कि उनकी दुकान के आउटलेट पूरे दिल्ली एनसीआर में फैले हुए हैं. जबकि उनकी दुकान की कुल्फी के स्वाद के लोग खासे दीवाने हैं. साथ ही बताया कि हमारी दुकान पर अलग-अलग वैरायटी की कुल्फी खाने को मिलेगी. जबकि मलाई और रबड़ी से तैयार होने वाली ड्राई फ्रूट्स कुल्फी की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है.
इतनी वैरायटी की कुल्फी
दुकानदार बबलू ने बताया कि पान कुल्फी, जामुनी कुल्फी, रोज कुल्फी, कोकोनट कुल्फी, मैंगो कुल्फी, चॉकलेट कुल्फी समेत 27 प्रकार की कुल्फी उनकी दुकान पर मिल जाएंगी. साथ ही बताया कि कुल्फी की कीमत 49 रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक है. गर्मी हो या सर्दी, लोग कुल्फी का आनंद लेने जरूर आते हैं.
कुल्फी खाने कब पहुंचे
साउथ दिल्ली के नौरोजी नगर में मौजूद ‘कुल्फी बिस्ट्रो’ दुकान सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक खुली रहती है. जबकि इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस है.
.
Tags: Food, Food 18, Ice cream parlour
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 15:57 IST
[ad_2]
Source link