Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetचौंकाने वाले ऑफर के साथ आया Poco का नया 5G फोन, 1...

चौंकाने वाले ऑफर के साथ आया Poco का नया 5G फोन, 1 रुपये में मिलेगी 1.40 लाख वाली हीरो बाइक, शाम 7 बजे सेल


पोको (Poco) ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन- Poco X6 Neo को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। फोन के दोनों वेरिएंट पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट से साथ फोन का 8जीबी रैम वाला वेरिएंट आपको 14,999 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, 16जीबी वाले की कीमत बैंक डिस्काउंट के साथ 16,999 रुपये हो जाएगी। यह ऑफर ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए है। पोको के इस फोन की स्पेशल अर्ली सेल आज शाम 7 बजे से शुरू होगी। 

इस लिमिटेड टाइम सेल में लकी यूजर्स को 1.4 लाख रुपये की हीरो बाइक को 1 रुपये में जीतने का मौका भी मिलेगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 1 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह हैंडसेट ओपन सेल में 18 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दे रही है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। इस फुल एचडी+ डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

मोटोरोला का बड़ा धमाका, लाया G सीरीज के नए फोन, फीचर देखते ही करेगा खरीदने का मन

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। फोन को 2 ऐंड्रॉयड अपडेट और चार सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments