Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalछत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर अरविंद केजरीवाल का हमला, राज्य को दी...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर अरविंद केजरीवाल का हमला, राज्य को दी ये ‘गांरटी’


रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राज्य में सरकारी स्कूलों की ‘बुरी’ स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी रायपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ थे. इस दौरान उन्होंने सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और हर बेरोजगार को तीन हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया.

सीएम केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां आने से पहले मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था… बुरा हाल है यहां सरकारी स्कूलों का… कई स्कूलों को तो बंद कर दिया इन्होंने (सत्ताधारी कांग्रेस ने), जबकि कई ऐसे स्कूल हैं, जिसमें दस-दस क्लास हैं और केवल एक टीचर है.’

‘टीचर्स को कई महीनों से वेतन नहीं मिला’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘कई टीचर हैं, जिन बेचारों को वेतन नहीं मिला कई-कई महीनों तक… टीचर हैं, उनसे टीचिंग के अलावा सारे काम कराते हैं, कई-कई घंटों तक…’ इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की स्थिति छत्तीसगढ़ के स्कूलों से काफी अलग है.

आप प्रमुख ने यहां कहा, ‘दोस्तों, इंटरनेट पर पता कर लेना या दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से पूछना, मेरी सरकार के अंतर्गत वहां सारे सरकारी स्कूल चमक रहे हैं. आजादी के बाद से आजतक 75 साल में पहली मेरी सरकार आई है, जिसने शिक्षा पर इतना जोर दिया है. आज, दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर आ रहे हैं.’

सीएम केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी
सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को तीन हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे तथा नौकरियों में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने राज्य की जनता को मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी और कहा, ‘दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के सभी गांव एवं शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे.’

महिलाओं के लिए स्त्री सम्मान राशि का ऐलान
केजरीवाल ने महिलाओं के लिए गारंटी दी और कहा, ’18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी.’ उन्होंने राज्य की जनता को बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की गारंटी दी और कहा, ‘छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण एवं मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.’

AAP-कांग्रेस में आ रही दरार!
यहां गौर करने वाली बात है यह भी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पर अरविंद केजरीवाल का यह हमला ऐसे समय में आया है, जब दोनों पार्टियों के बीच इस बात को लेकर वाकयुद्ध चल रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

राष्ट्रीय राजधानी में सात संसदीय सीटें हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2014 और 2019 दोनों आम चुनावों में सभी सातों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस नेता ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्हें सभी सीटों के लिए तैयारी करने को कहा गया है. इस पर आम आदमी पार्टी ने भी कहा था कि वह भी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, Chhattisgarh Assembly Elections



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments