[ad_1]
हाइलाइट्स
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर का अनोखा फरमान चर्चा में.
कार्यालयों में कर्मियों के जींस पहनकर आने पर लगाई गई पाबंदी.
छपरा. सारण जिले के सरकारी कार्यालयों की कार्य संस्कृति में बदलाव को लेकर डीएम अमन समीर ने एक निर्देश जारी किया है जो चर्चा में है. दरअसल, जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जींस पैंट पहनकर कार्यालय आने पर रोक लगा दी है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में कोई भी कर्मी व पदाधिकारी जींस पैंट पहनकर नहीं आएंगे.
डीएम के इस आदेश का असर भी अब दिखने लगा है. सदर अस्पताल ने इस मामले में कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिया है जिसके बाद अस्पताल मैनेजर समेत तमाम अधिकारी फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. उधर, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने भी डीआरडीए कार्यालय के सभी कर्मियों को जींस पैंट पहन कर नहीं आने की हिदायत दी है. इसके बाद कर्मी फॉर्मल कपड़े पहनकर पहुंच रहे हैं.
डीएम सुबह 10:00 बजे एवं शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दैनिक कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. जिससे कार्यालयों में लेट से आने एवं शाम में 5:00 बजे के पहले कार्यालय छोड़ने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यालय में कार्य करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को परिचय पत्र लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद जिन कर्मियों का परिचय पत्र अब तक नहीं बना था, उनका परिचय पत्र बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है.
जिलाधिकारी ने कहा है कि अधिकारी जितना समय कार्यालय में देंगे उतना ही समय क्षेत्र में भी देंगे. वहीं, डीएम ने कहा कि कभी भी किसी भी प्रखंड का औचक निरीक्षण कर सकते हैं, लिहाजा सभी लोग नियमों का ख्याल रखें. गौरतलब है कि डीएम ने छपरा में ज्वाइन करने के साथ ही सदर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया था और 7 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Bihar viral news, Chhapra News, Saran News
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 12:27 IST
[ad_2]
Source link