Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetछा गई ये डील: आधी से कम कीमत में ₹86000 का 5G...

छा गई ये डील: आधी से कम कीमत में ₹86000 का 5G Samsung फोन, 48 हजार की बचत


ऐप पर पढ़ें

कम बजट में प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं, तो हैवी स्पेसिफिकेशन वाला Samsung Galaxy S22 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस23 लॉन्च किया है, जो 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर नया मॉडल आने के बाद, ई-कॉमर्स साइट पर एक साल पुराना Samsung Galaxy S22 5G बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, इसमें लगभग वो सारे फीचर हैं, जो आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन से चाहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 86 हजार रुपये एमआरपी वाला ये फोन इस समय आधी से भी कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S22 5G

दरअसल, Samsung Galaxy S23 लॉन्च होने के बाद, कंपनी ने गैलेक्सी S22 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। अमेजन पर गैलेक्सी एस22 का बेस 128GB स्टोरेज वैरिएंट इस समय 57,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि, अमेजन पर इस फोन की एमआरपी 85,999 रुपये है यानी फोन पर 28,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

OnePlus लवर्स की मौज, ₹13500 कम में मिल रहा सबसे सस्ता 5G फोन

लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता क्योंकि फोन पर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप 18,050 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 37,948 रुपये रह जाएगी! (याद रहे की एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।)

पुराने TV पर लें OTT का मजा, आ गया ₹599 का छोटू डिवाइस, 6 महीने FREE सर्विस

Samsung Galaxy S22 5G में क्या है खास

फोन 6.1 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फास्ट परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरे के साथ 10 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सेल का कैमरा है। सैमसंग के 4 साल एक्सटेंड सपोर्ट के साथ, गैलेक्सी एस22 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन 3700 एमएएच बैटरी के साथ आता है और 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments