Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetछा गया Realme C55! मात्र 5 घंटे में बिकी 1 लाख से...

छा गया Realme C55! मात्र 5 घंटे में बिकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स, जानें आखिर ऐसा क्या है खास


Realme C55 को कुछ ही दिन पहले भारत में लॉन्च किया गया है। अब कंपनी ने बताया है कि मात्र कुछ घंटों में ही इस फोन की 1 लाख यूनिट्स बिक गई। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा है कि इस फोन को ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया था। ओपन सेल में आने के बाद मात्र 5 घंटों में इसकी 100,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गई। यह एक नया बेंचमार्क साबित हुआ है। कंपनी ने कहा है कि Realme C55 मॉडल को 66,000 से अधिक प्री-ऑर्डर भी मिले थे, जो कि स्मार्टफोन की Realme C सीरीज के डिवाइस के लिए अब तक का सबसे अधिक था।

Realme C55 की कीमत:
इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

Realme C55 के फीचर्स:
फोन में 6.72 इंच का एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Realme UI 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments