Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsछुट्टी लेना चाह रहे यूपी के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब इस...

छुट्टी लेना चाह रहे यूपी के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब इस तरीके से भी कर सकेंगे आवेदन


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के  शिक्षक छुट्टी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। बीते चार-पांच दिनों से बेसिक शिक्षा परिषद का मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन है। लिहाजा महानिदेशक कार्यालय से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों से व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से छुट्टी की सूचना ली जाए। इन छुट्टियों को सर्वर ठीक होने के बाद पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। 

शिक्षक अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के ग्रुप में अपनी छुट्टी की सूचना डाल सकते हैं और ऐसे शिक्षकों की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के व्हाट्सऐप ग्रुप में डालेंगे। पोर्टल का सर्वर डाउन रहने तक यह व्यवस्था कायम रहेगी। सर्वर डाउन होने की सूचना न होने के कारण शिक्षक परेशान हैं और अपने आकस्मिक अवकाश के लिए भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन छुट्टियों की मंजूरी दी जाती है। 

Schools Winter Holiday: जानें यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों के स्कूलों में में कब हैं सर्दी की छुट्टियां

मानव संपदा पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। परिषदीय शिक्षकों को छुट्टियां लेने की सुविधा ऑनलाइन ही दी जाती है। उन्हें आकस्मिक अवकाश स्कूल खुलने के समय से पहले लेना होता है अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होती है।  छुट्टी लेने से लेकर उसे मंजूर करने तक की व्यवस्था ऑनलाइन ही है। ऑफलाइन छुट्टी मान्य नहीं है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments