Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeNational'छुपाने जैसा कुछ नहीं...' BJP से गठबंधन पर बोले देवेगौड़ा- JDS को...

‘छुपाने जैसा कुछ नहीं…’ BJP से गठबंधन पर बोले देवेगौड़ा- JDS को बचाना है


बेंगलुरु. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और जेडीएस के बीच सहमति बनने की संभावनाओं के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा करने की पुष्टि की है. यह कहते हुए कि उनके पुत्र और पार्टी नेता एचडी कुमारस्वामी बीजेपी नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और चुनावी समझ के संबंध में निर्णय लेंगे, जेडीएस सुप्रीमो ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी बातचीत के दौरान सीट बंटवारे पर चर्चा नहीं हुई.

देवेगौड़ा ने कहा, ‘(कांग्रेस नेताओं द्वारा) इसकी आलोचना की जा रही है कि देवेगौड़ा दिल्ली गए और वहां किसी से मिले. हां, इस पार्टी को बचाने की जरूरत है. मैंने इस पार्टी के लिए चालीस साल काम किया है. मैंने इस पार्टी को तब भी बचाया जब कुमारस्वामी बीजेपी के साथ गए थे (2006 में गठबंधन सरकार बनी थी).’

ये भी पढ़ें- ‘मैं खराब सेहत के बावजूद संसद में आया लेकिन…’: पूर्व PM देवेगौड़ा ने सदन का माहौल देख जताई नाराजगी

जेडीएस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए देवेगौड़ा ने कहा, ‘हां, मैंने दिल्ली में बीजेपी नेताओं से संपर्क किया था, लेकिन देवेगौड़ा को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं. इस पार्टी को बचाने के लिए, एक क्षेत्रीय पार्टी जिसे मैंने 40 वर्षों तक सींचा है… हां, मैं मोदी से तब मिला, जब बीजेपी नेताओं ने खुद मुझसे मिलने की इच्छा जताई. यह सच है कि मैंने उनसे बात की, लेकिन मैंने कोई सीट नहीं मांगी है.’

बीजेपी के साथ चुनावी गठजोड़ के मुद्दे पर जेडीएस संरक्षक ने कहा कि कुमारस्वामी अंततः मोदी और बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे कि वे कितनी सीटें देंगे और क्षेत्रीय पार्टी कितनी सीटें लेगी और फैसला करेंगे. उन्होंने कहा, ‘छुपाने जैसा कुछ नहीं है.’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी मेरा सम्मान करते हैं और गृह मंत्री (अमित शाह) भी, वे मेरा व्यवहार जानते हैं. मैंने सीटों की मांग नहीं की है. मैंने हर क्षेत्र में स्थिति स्पष्ट कर दी है. कुमारस्वामी और वे बैठेंगे और फैसला करेंगे. मुझे यह विश्वास है.’

Tags: HD Deve Gowda, JDS, Lok Sabha Election 2024



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments