ऐप पर पढ़ें
Redmi ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Redmi 13C कीमत को अब कम कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 13C लॉन्च किया था। ये किफायती रेडमी स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है- 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB। अब, स्मार्टफोन निर्माता ने Redmi 13C के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है।
Redmi 13C की नई कीमत
Xiaomi ने Redmi 13C का 4GB+128GB वैरिएंट 8,999 रुपये में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत में अब 1,000 रुपये की कटौती हुई है। ग्राहक अब Redmi 13C के 4GB वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को स्टारडस्ट ब्लैक, स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट और स्टारशाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
पसंद नहीं है Aadhaar Card पर लगी फोटो तो ऐसे करें चेंज, बेहद आसान है तरीका, खर्च होंगे 100 रुपये
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशंस
Redmi 13C में 6.74-इंच का डिस्प्ले है और यह हेलियो G85 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2MP मैक्रो लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ, स्मार्टफोन 18W USB-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Redmi 13C में डुअल सिम सपोर्ट, 1TB तक स्टोरेज और सुरक्षा के लिए AI फेस अनलॉक के साथ आता है। रेडमी का नया फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल-सिम, 5G, वाईफाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो से लैस है।
2 करोड़ लोगों ने खरीदा Samsung का ये जबरा 5G फोन, अभी मिल रहा ₹15000 का, फीचर्स में सबका बाप