Home Life Style छोटा इन्वर्टर बन सकता है बड़ी बीमारी की वजह, अगर रखा है गलत दिशा में, जानिए कैसे बचें?

छोटा इन्वर्टर बन सकता है बड़ी बीमारी की वजह, अगर रखा है गलत दिशा में, जानिए कैसे बचें?

0
छोटा इन्वर्टर बन सकता है बड़ी बीमारी की वजह, अगर रखा है गलत दिशा में, जानिए कैसे बचें?

[ad_1]

Inverter in North North East : हर घर की बनावट और उसमें रखी चीज़ों की दिशा हमारे जीवन पर गहरा असर डालती है. कई बार हम यह सोचते हैं कि इन्वर्टर तो बस बिजली जाने पर काम आने वाली मशीन है, इसका घर की ऊर्जा या सेहत से क्या लेना-देना? लेकिन वास्तु शास्त्र और जीवन के व्यवहारिक अनुभव कुछ और ही बताते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

घर की नॉर्थ-ईस्ट दिशा यानी उत्तर-पूर्व दिशा को बेहद पवित्र और संवेदनशील माना गया है. यह दिशा सोचने की शक्ति, मानसिक संतुलन और शरीर की प्राकृतिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी होती है. यहीं से घर में शांति, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

अब सवाल उठता है, अगर इस दिशा में इन्वर्टर रखा जाए तो क्या हो सकता है?

लगातार अलर्ट करता है इम्यून सिस्टम
इन्वर्टर एक मशीन है जो बैकअप देने के लिए हमेशा तैयार रहता है. अगर इसे नॉर्थ-ईस्ट दिशा में रखा जाए, तो यह आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को बार-बार एक्टिव मोड में डाल देता है. मतलब शरीर को लगता है जैसे कोई खतरा है और वह बार-बार खुद को बचाने की कोशिश करता है – जबकि असल में कोई खतरा नहीं होता.

ऐसे में शरीर को आराम और खुद को ठीक करने का समय नहीं मिल पाता. नतीजा ये होता है कि छोटी-मोटी दिक्कतें भी बड़ी परेशानी का रूप ले सकती हैं.

छोटी बीमारी भी बन सकती है बड़ी
मान लीजिए किसी को हल्की सी खांसी हुई. अब क्योंकि नॉर्थ-ईस्ट में रखा इन्वर्टर इम्यून सिस्टम को ओवर-अलर्ट मोड में डाल चुका है, तो शरीर खुद-ब-खुद ठीक होने के बजाय ज्यादा प्रतिक्रिया देने लगता है. घरवाले भी घबरा जाते हैं – फौरन डॉक्टर, दवा या अस्पताल की तरफ भागते हैं.

इससे शरीर को सेल्फ-हीलिंग यानी खुद को ठीक करने का मौका नहीं मिल पाता. लगातार ऐसी स्थिति बने रहने पर इंसान धीरे-धीरे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करने लगता है.

समाधान क्या है?
अगर आपके घर में इन्वर्टर नॉर्थ-ईस्ट दिशा में रखा है, तो उसे तुरंत वहां से हटाइए. इसकी सही जगह दक्षिण-पश्चिम (South-West) या दक्षिण दिशा (South) होती है. यहां रखे जाने पर यह शरीर और घर की ऊर्जा को नुकसान नहीं पहुंचाता.

आप चाहें तो इन्वर्टर के पास एक छोटा सा पीतल का पात्र भी रख सकते हैं, जिससे वहां की ऊर्जा थोड़ी संतुलित रह सके – लेकिन यह सिर्फ एक अस्थायी उपाय है. सबसे बेहतर यही है कि इन्वर्टर को उत्तर-पूर्व दिशा से हटा दिया जाए.

[ad_2]

Source link