Home Life Style छोटी दिवाली की रात कर लें ये 5 आसान उपाय, धन-दौलत की नहीं होगी कमी, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

छोटी दिवाली की रात कर लें ये 5 आसान उपाय, धन-दौलत की नहीं होगी कमी, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

0

[ad_1]

हाइलाइट्स

नरक चतुर्दशी पर घर में पड़ी बेकार चीजों को बाहर निकालने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
छोटी दीपावली की रात कुछ सरल उपाय करने से जीवन से कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं.

Narak Chaturdashi 2023 : बड़ी दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी आज के दिन छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी 2023 भी कहते हैं. रोशनी के त्योहार दिपावली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. नरक चतुर्दशी को रूप चौदस, काली चौदस भी कहते हैं. यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है. इसमें दीप दान किया जाता है. रात में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाया जाता है. साथ ही यमराज, कृष्णजी और काली जी की पूजा करने का विधान भी है. हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी ( Narak Chaturdashi 2023) का महत्व काफी अधिक है. मान्यता है कि छोटी दीपावली की रात कुछ सरल उपाय करने से जीवन से कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं. कभी भी घर में धन की समस्या नहीं होती है. चलिए जानते हैं, नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi ke saral upay) पर किए जाने वाले उपायों के बारे में यहां.

नरक चतुर्दशी पर करें ये 5 सरल उपाय

1. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी आज है. इस दिन आप कुछ आसान से उपायों को करके सुख-समृद्धि औक खुशियां पा सकते हैं. ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, छोटी दिवाली की पर सुबह के समय तेल मालिश करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए. मान्यता है कि इस तेल में मां लक्ष्मी निवास करती हैं. ऐसे में आप भी तेल मालिश करके स्नन अवश्य करें. इससे देवी मां का आशिर्वाद मिलेगा. सुख-समृद्दि आएगी.

2. छोटी दीपावली की रात यम का दीपक जलाना चाहिए. दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाकर रखें. इससे अकाल मौत का डर दूर हो सकता है. दीपक जलाने के बाद ध्यान दें कि ये तुरंत बुझ ना जाए. इस दिन यम की उपासना की जाती है. शाम में दीपक जलाने से नर्क से मुक्ति मिल सकती है. यमराज की सच्ची श्रद्धाभाव से पूजा करने से नरक से मुक्ति मिल सकती है.

3. चूंकि, इसे काली चौदस भी कहते हैं, इसलिए इस विशेष दिन मां कालिका की पूजा भी करनी चाहिए. इससे सभी कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं. सभी इच्छाओं की पूर्ति माता कालिका करेंगी.

इसे भी पढ़ें: Happy Diwali 2023 Wishes: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, शुभ हो आपका त्योहार, दिवाली पर भेजें अपनों को ये बधाई संदेश

4. यदि धनतेरस के दिन तक आपने घर की साफ-सफाई ना की हो, पुरानी चीजों, फटे कपड़ों, फटे बेकार जूते, फर्नीचर आदि को ना निकाला हो तो छोटी दिवाली पर जरूर इन्हें घर से निकाल देना चाहिए. जिस स्थान पर अंधेरा हो, वहां पर रोशनी जलाकर रखें. इससे माता लक्ष्मी का आगमन आपके घर में जरूर होगा. आपके घर में धन-दौलत की कमी नहीं होगी, बरकत होगी.

5. नरक चतुर्दशी पर रोली, गुलाब के फूल, लाल चंदन की पूजा करके एक लाल रंग के वस्त्र में बांध दें. इसे घर की तिजोरी में रखने से धन की प्राप्ति होती है. अनावश्यक धन खर्च नहीं होता है, धन घर में रुकने लगता है.

Tags: Astrology, Choti diwali, Dharma Aastha, Diwali, Narak Chaturdashi

[ad_2]

Source link