Home National छोटे किसान हैं? खेती में मदद की जरूरत है, लोन लेना चाहते हैं, तो इस योजना के बारे में जान लें…काफी मददगार साबित होगी

छोटे किसान हैं? खेती में मदद की जरूरत है, लोन लेना चाहते हैं, तो इस योजना के बारे में जान लें…काफी मददगार साबित होगी

0
छोटे किसान हैं? खेती में मदद की जरूरत है, लोन लेना चाहते हैं, तो इस योजना के बारे में जान लें…काफी मददगार साबित होगी

[ad_1]

हाइलाइट्स

किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक महत्वपूर्ण योजना है.
इस योजना के तहत कोई भी किसान लोन के लिए आवेदन दे सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कम ब्याज पर किसानों को लोन दिया जाता है.

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने किसानों की सहायता के लिए कई सारी योजनाएं चला रखी है. इसमें से एक महत्वपूर्ण योजना है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना है. हालांकि इसकी शुरूआत 1998 में की गई थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) ने पीएम-किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के वितरण के लिए एक संतृप्ति अभियान शुरू किया. इस कार्ड से किसान आसानी से बैंक से ऋण ले सकते हैं.

KCC की मदद से देश के किसान बेहद कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके और भी कई फायदे हैं. इसके तहत किसानों को बैंको द्वारा सस्ते ब्याज दर (4%) पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना को भारत सरकार, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं नाबार्ड द्वारा शुरू किया गया था. जिसे किसान क्रेडिट नाम दिया गया. इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. हालांकि 3 लाख से ऊपर तक का भी लोन इस योजना के तहत दिया जाता है लेकिन तीन लाख से अधिक लोन लेने पर ब्याज दर बढ़ जाती है.

पढ़ें- आप छोटे किसान हैं…? तो घबराइए नहीं, यह योजना करेगी आपकी मदद, सीधे अकाउंट में पैसा भेजती है सरकार

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भारत के सभी किसान पात्र हैं. इसमें व्यक्ति/संयुक्त कृषक मालिक, काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बंटाईदार आदि किसान शामिल हैं. इसके साथ ही एसएचजी या किरायेदार किसानों सहित संयुक्त देयता समूह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है.

आवेदन करने के लिए यह दस्तावेज जरूरी
कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है. इसके लिए आवेदन पत्र में विधिवत भरा हुआ होना चाहिए. पहचान पत्र में वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि हो सकता है. एड्रेस प्रूफ के लिए आवेदन वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है.

किसानों के लिए ‘वरदान’ है यह सरकारी योजना, जानें इस स्कीम में अन्नदाताओं को क्या-क्या हैं लाभ

कैसे करें क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए आपके इसके अधिकारिक वेबसाइट PMKISAN पर जाना होगा.
स्टेप 2- इसके बाद क्रेडिट कार्ड की उपलब्ध सूची में से ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ चुनें और ‘लागू करें’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- आपको ऑनलाइन आवेदन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा. ‘सबमिट’ पर क्लिक करने से पहले आवश्यक फ़ील्ड को सटीक विवरण के साथ भरें.
स्टेप 4- एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद, एक आवेदन रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा.

” isDesktop=”true” id=”5964263″ >

कैसे करें KCC लोन के लिए आवेदन?
अब बारी आती है कि किसान क्रेडिट कार्ड लेने के बाद लोन के लिए कैसे आवेदन करें. तो आवेदक को अपनी निकटतम बैंक शाखाओं से संपर्क करना होगा. या फिर किसान गांव में आने वाले विपणन अधिकारियों से भी बात कर सकते हैं. आवेदन करने वाले किसान को केवल अपनी पहचान और पते के प्रमाण के साथ एक आवेदन पत्र भरना होगा.

Tags: Kisan credit card, PM Kisan

[ad_2]

Source link