Home Health छोटे बच्चे के रोने की ओर भी हो सकती है वजह, जरूरी नहीं हर बार भूखा हो आपका बच्चा

छोटे बच्चे के रोने की ओर भी हो सकती है वजह, जरूरी नहीं हर बार भूखा हो आपका बच्चा

0
छोटे बच्चे के रोने की ओर भी हो सकती है वजह, जरूरी नहीं हर बार भूखा हो आपका बच्चा

[ad_1]

हमारे घर जब छोटे बच्चे हो तो कई बार हम उनके रोने की वजह को जान नहीं पाते हैं, और उनके रोने की असली वजह को नहीं जान पाते हैं. माता-पिता ऐसा मान लेते हैं कि बच्चा रो रहा है तो उसे भूख ही लगी होगी. इस वजह से उसे तुरंत दूध की बोतल थमा देते हैं. लेकिन रोने की वजह कुछ और भी हो सकती है. जिससे की उनकी सेहत और आदतों पर असर पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे की असली वजह क्या है. 

शरीर में दिक्कत 

अगर बच्चा लगातार रो रहा है और दूध पीने के बाद भी शांत नहीं हो रहा, तो यह किसी बीमारी या दर्द का संकेत हो सकता है. बुखार, कान का दर्द, या कोई संक्रमण होने की संभावना को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से परामर्श लें.

डायपर गीला

गीले डायपर या स्किन पर खुजली होने से भी बच्चा रो सकता है. उसे बेचैनी होती है और वो दूध नहीं बल्कि साफ-सफाई चाहता है. ऐसे में दूध पिलाने की बजाय डायपर चेक करना अधिक जरूरी है.

थकान

बच्चे ज्यादा देर तक जागें तो चिड़चिड़े हो जाते हैं और रोने लगते हैं. कई बार उन्हें सिर्फ नींद चाहिए होती है, न कि दूध. इसलिए उनकी जरूरतों को समझने की जरूरत है. ऐसे में उन्हें सुलाने की कोशिश करें और शांत वातावरण दें. 

गैस या पेट दर्द

नवजात शिशुओं को गैस की समस्या होना आम बात है. जब उनके पेट में दर्द होता है, तो वे रोते हैं. दूध की बॉटल देने से समस्या बढ़ सकती है. गैस निकालने के लिए हल्की मालिश या पीठ थपथपाना मददगार हो सकता है. 

टेंपरेचर में बदलाव

छोटे बच्चे बहुत ज्यादा सेंसेटिव होते हैं. बहुत  ज्यादा गर्मी या ठंडक भी उन्हें असहज बना सकती है. इस वजह से भी कभी-कभी वो रोने लगते हैं. ऐसे में तुरंत टेंपरेचर को चेक कर उसे मेंटेन करना चाहिए.

प्यार की जरूरत

कई बार बच्चा केवल आपकी गोद या स्पर्श चाहता है. उन्हें प्यार, सुरक्षा और अपनापन महसूस करवाना भी जरूरी है. रोने पर अगर आप उन्हें गले लगाते हैं तो वे जल्दी शांत हो जाते हैं. 

ओवरफीडिंग 

बच्चे को हर बार रोने पर दूध देना ओवरफीडिंग का कारण बन सकता है, जिससे बच्चे को उल्टी या गैस जैसी दिक्कत हो सकती है. उसे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए पैरेंट्स हर बार बच्चे को दूध न दें. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 



[ad_2]

Source link