Home Life Style छोटे से घर को दें बड़ा और रॉयल लुक, जानें 5 स्मार्ट बजट-फ्रेंडली आइडियाज, घर की सजावट में लगाएं चार चांद

छोटे से घर को दें बड़ा और रॉयल लुक, जानें 5 स्मार्ट बजट-फ्रेंडली आइडियाज, घर की सजावट में लगाएं चार चांद

0
छोटे से घर को दें बड़ा और रॉयल लुक, जानें 5 स्मार्ट बजट-फ्रेंडली आइडियाज, घर की सजावट में लगाएं चार चांद

[ad_1]

Last Updated:

How To Make Small House Look Bigger: अगर आपका घर छोटा है और आप इसे आलीशान लुक देना चाहते हैं तो कुछ सिंपल ट्रिक्‍स की मदद लें. ये आपके कमरो को बड़ा और हवादार बनाने में मदद कर सकता है.

छोटे से घर को दें बड़ा और रॉयल लुक, जानें 5 स्मार्ट बजट-फ्रेंडली आइडियाज

कमरे की दीवार को व्‍हाइट शेड में कलर कराएं और बेड शीट पर्दे आदि का कलर पेस्‍टल रखें. Image: Canva

हाइलाइट्स

  • ब्राइट कलर से कमरे को बड़ा दिखाएं.
  • कम फर्नीचर और स्‍टोरेज वाले फर्नीचर का उपयोग करें.
  • बड़े आईने से कमरे में इल्‍यूजन क्रिएट करें.

How To Make Small House Look Bigger Royal: आजकल महंगाई के दौर में बड़े शहरों में बड़ा घर खरीदना किसी सपने जैसा लगता है. लोग अपनी मेहनत की कमाई से एक छोटा सा घर खरीदते हैं और उसे अपना सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं. लेकिन जब घर छोटा हो और सामान रखने या सजावट के लिए जगह की कमी महसूस हो, तो यह थोड़ा निराशाजनक लगता है. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान मत होइए! कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप अपने छोटे से घर को बड़ा और शानदार लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसे कैसे मुमकिन बनाया जा सकता है.

घर को बड़ा और रॉयल दिखाने के लिए इस तरह सजाएं-

सही पेंट और पैटर्न चुनें-अपने घर को बड़ा दिखाने के लिए हल्के और ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें. सफेद या पेस्टल शेड्स जैसे रंग कमरे में ज्यादा रोशनी लाते हैं और जगह को खुला और बड़ा दिखाते हैं. दीवारों को वाइट शेड में पेंट करें और बेडशीट, पर्दे आदि को हल्के रंगों में चुनें. इससे कमरा न केवल बड़ा दिखेगा, बल्कि आपको एक ताजगी भरा एहसास भी देगा.

स्मार्ट फर्नीचर का इस्तेमाल करें- फर्नीचर का सही चुनाव घर को व्यवस्थित रखने में बहुत मदद करता है. भारी और बड़े फर्नीचर की जगह, हल्के और मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर का इस्तेमाल करें. जैसे स्टोरेज वाले सोफे या बेड, जिनमें आप अपने सामान को रख सकते हैं. कम फर्नीचर रखने से घर में चलने-फिरने और बच्चों के खेलने के लिए जगह बनी रहेगी.

सामान रखें व्यवस्थित- अगर घर का सामान बेतरतीब फैला हो, तो कमरा छोटा और भरा हुआ लगता है. इसलिए कोशिश करें कि घर का फर्श हमेशा खाली रहे. बेड, सोफे या कुर्सियों पर कपड़े या अन्य सामान न रखें. चीजों को सही जगह पर व्यवस्थित करके रखें, जैसे अलमारी या स्टोरेज बॉक्स में. इससे घर साफ और खुला महसूस होगा.

लाइटिंग का जादू- घर में सही लाइटिंग का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. डेकोरेटिव और वॉर्म लाइट्स आपके कमरे को न केवल रोशन करती हैं, बल्कि उसे एक लग्जरी लुक भी देती हैं. कोनों में फोकस लाइट या छत से लटकने वाले झूमर (चांडेलियर) का इस्तेमाल करके आप कमरे को बड़ा दिखा सकते हैं.

बड़े आईने का इस्तेमाल करें- आईना कमरे को बड़ा दिखाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. एक बड़ा और डिजाइनर आईना कमरे की दीवार पर लगाएं, जहां से रोशनी टकराकर पूरे कमरे में फैल सके. यह न केवल कमरे को रोशन करेगा, बल्कि एक ऑप्टिकल इल्यूजन भी बनाएगा, जिससे कमरा बड़ा लगेगा.

अपना घर बनाएं खास- ये पांच आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने छोटे घर को बड़ा और आलीशान दिखा सकते हैं. स्मार्ट सजावट और सही व्यवस्थापन से न केवल आपका घर सुंदर दिखेगा, बल्कि आपको एक अलग आत्मविश्वास भी मिलेगा. तो आज ही इन टिप्स को अपनाएं और अपने सपनों का आशियाना ऐसा बनाएं, जिसे देखकर हर कोई कहे- “वाह!”

homelifestyle

छोटे से घर को दें बड़ा और रॉयल लुक, जानें 5 स्मार्ट बजट-फ्रेंडली आइडियाज

[ad_2]

Source link