Home National जंतर-मंतर पर पहलवानों का साथ देंगी खाप पंचायतें, किसान संगठनों और महिला एक्टविस्टों का भी सपोर्ट, आज होगा जमावड़ा

जंतर-मंतर पर पहलवानों का साथ देंगी खाप पंचायतें, किसान संगठनों और महिला एक्टविस्टों का भी सपोर्ट, आज होगा जमावड़ा

0
जंतर-मंतर पर पहलवानों का साथ देंगी खाप पंचायतें, किसान संगठनों और महिला एक्टविस्टों का भी सपोर्ट, आज होगा जमावड़ा

[ad_1]

हाइलाइट्स

कई खापों, महिला संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने पहलवानों का किया समर्थन.
जींद की कंडेला खाप के प्रमुख ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि हम शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे.
कंडेला ने कहा कि बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR दर्ज होने तक वे पहलवानों के साथ बैठेंगे.

नई दिल्ली. हरियाणा की कई खापों, महिला संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की है. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और खाप नेताओं से समर्थन मांगा है. जींद की प्रसिद्ध कंडेला खाप के प्रमुख ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि ‘पहलवान पूरे देश के होते हैं और पहलवान की कोई जाति, धर्म और क्षेत्र नहीं होता. अपनी बेटियों और उनके भविष्य के लिए हम शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे और पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे. खापों ने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है और बृजभूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज होने तक हम उनके साथ बैठेंगे.’

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक खबर के मुताबिक ओम प्रकाश कंडेला ने ‘सवाल किया कि इससे पहले हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था और राज्य सरकार ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी. बृजभूषण के मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है. जिनको केंद्र सरकार का समर्थन हासिल है. एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई?’ वहीं फोगट खाप के प्रमुख बलवंत नंबरदार ने कहा कि ‘हरियाणा की खाप बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचेंगी और पहलवानों के साथ रहेंगी.’ उन्होंने कहा कि ‘हमने अपने बच्चों का समर्थन किया है और हमें उन पर भरोसा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. ऐसे पहलवानों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच का सामना करना चाहिए. हमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से काफी उम्मीदें हैं.’

Wresters Dispute: पहलवानों के मसले पर NCW चीफ ने पुल‍िस कम‍िश्‍नर से तलब की र‍िपोर्ट, पूछा FIR दर्ज क्‍यों नहीं हुई?

उधर संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता अभिमन्यु कुहार ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है और प्रदर्शनकारियों को समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि ‘किसान आंदोलन के दौरान पहलवानों ने हमारा समर्थन किया था और अब किसान समुदाय उनके साथ एकजुटता से खड़ा है.’ वहीं सैकड़ों महिला कार्यकर्ता रोहतक में जुटीं और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कार्यकर्ता जगमती सांगवान ने कहा कि खेलों में महिला सुरक्षा के प्रावधान लाने की जरूरत है.

Tags: Jantar Mantar, MP Brij Bhushan Sharan Singh, Wrestler, Wrestling Federation of India

[ad_2]

Source link