नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को दिल्ली से रवाना होने के बाद आज सुबह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गए हैं. जकार्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इंडोनेशिया के जकार्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण मंत्री आई. गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने उनका स्वागत किया. हवाईअड्डे पर इंडोनेशियाई सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया.
विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पीएम मोदी के आगमन का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह बहुत सुबह का समय है, लेकिन उनका यहां व्यस्त कार्यक्रम है. कुछ घंटों बाद, वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के लिए और उसके बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जाएंगे. महत्वपूर्ण कार्य हैं. ये दोनों गतिविधियां शामिल हैं. इसके बाद वह यहां वापस आएंगे और नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.’
#WATCH | Indonesia: Members of Indian Diaspora greet and shake hands with PM Modi as he arrives at hotel in Jakarta pic.twitter.com/v8BPmXUlgW
— ANI (@ANI) September 6, 2023
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार शाम को प्रभावी रूप से शुरू होने वाले जी-20 के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रधानमंत्री यहां आए हैं और यह इस बात पर जोर देता है कि आप इस यात्रा को कितना महत्व देते हैं. जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी, हम आपके लिए अपडेट लाते रहेंगे. इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर जकार्ता के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Jakarta, Indonesia
PM Modi will attend the 20th ASEAN-India Summit and 18th East Asia Summit in Jakarta today pic.twitter.com/9xYC2UVMa6
— ANI (@ANI) September 6, 2023
होटल में इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीयों ने “मोदी, मोदी,” “हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदीजी जैसा हो और हर हर मोदी, हर घर मोदी” के नारे लगाए. पीएम मोदी का इंतजार कर रहे एक प्रवासी भारतीय ने कहा, ‘हम अब सुबह 03:00 बजे से यहां आने के लिए बहुत उत्साहित हैं और अब हम अपने माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”
एक महिला ने पीएम मोदी से मिलकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘वह इतने बड़े नेता हैं. लेकिन वह जमीन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने हम सभी से हाथ मिलाया और हममें से प्रत्येक को समय दिया.’ बता दें कि पीएम मोदी आज भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे आसियान भारत शिखर सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे और शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गुरुवार को बैठक समाप्त करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम को लगभग 6:45 पर दिल्ली आएंगे.
.
Tags: Indonesia, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 06:17 IST