ऐप पर पढ़ें
Funny Jokes In Hindi: हंसना और हंसाना अच्छी बात है। इससे सेहत भी अच्छी होती है और चेहरे पर ग्लो भी नजर आता है। हंसने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होने लगता है। तो अगर आप टेंशन और स्ट्रेस की वजह से काफी लो फील करते हैं तो मूड को हल्का-फुल्का बनाने के लिए इन फनी जोक्स को पढ़ लें। सारा गुस्सा और टेंशन एक बार में ही फुर्र हो जाएगा।
Jokes In Hindi
एक आदमी रात को गली के सामने खड़ा था।
वहां के चौकीदार ने देखा तो कड़क कर पूछा
कौन हो तुम यहां क्या कर रहे हो?
आदमी बोला, “मेरा नाम शेर सिंह है”।
चौकीदार: बाप का नाम क्या है?
आदमी: शमशेर सिंह।
चौकीदार: कहां रहते हो?
आदमी: शेरों वाले मोहल्ले में।
चौकीदार: तो इतनी रात में यहां खड़े क्या कर रहे हो,
जाओ अपने घर जाओ?
आदमी: कैसे जाऊं, आगे कुत्ते भौंक रहे हैं।
जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब,
मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता।
एक महिला एक साधु के पास गई और बोली
महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,
अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।
पर जब मैं आईना देखती हूं,
तो सोचती हूं मैं कितनी सुंदर हूं
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूं?
साधु ने कहा- बेटी…यह अहंकार नहीं, गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं।