[ad_1]
हाइलाइट्स
JDU की नगालैंड इकाई भंग करने पर सुशील मोदी का तंज.
बिहार जदयू में विद्रोह नहीं रोक पाएंगे नीतीश- सुशील मोदी.
पटना. नगालैंड जेडीयू अध्यक्ष सेन्चुमो लोथा (Senchumo Lotha) और उनकी पार्टी के एकमात्र विधायक ज्वेंगा सेब (Jwenga Seb) ने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एनडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को अपना समर्थन दिया. इस घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक होते ही जदयू में खलबली मच गई और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के निर्देश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से राज्य इकाई को भंग कर दिया गया. लेकिन बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि यह तो जदयू में विद्रोह की अभी शुरुआत है. आगे और भी बड़ी खबरें सामने आएंगी.
नगालैंड में जदयू की भगदड़ पर सुशील मोदी ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तब से जदयू के तमाम नेता विद्रोह पर है. इसी का परिणाम था कि उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू छोड़ी और अब नगालैंड में भी यह देखने को मिला. नगालैंड में नीतीश कुमार ने खुद सभा की थी. ललन सिंह ने वहां कैंप किया था, लेकिन जदयू की पूरी इकाई ने बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान किया. जदयू में जो आग लगी है इससे भारी विस्फोट होगा. सुशील मोदी ने कहा, आने वाले दिनों में सभी जिलों में बड़ी संख्या में लोग जदयू को छोड़कर भागेंगे.
वहीं, विपक्षी दलों ने जांच एजेंसी के खिलाफ पत्र लिखा है, लेकिन उसमें नीतीश कुमार का नाम नहीं. इसको लेकर सुशील मोदी ने कहा नाम क्यों नहीं है, यह तो मुझे नहीं पता. लेकिन, जिन नौ लोगों ने पत्र पर हस्ताक्षर किया है उनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं. जिनपर सीबीआई की जांच चल रही है और जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं, वही लोग पत्र लिख रहे हैं.
आपके शहर से (पटना)
सुशील मोदी ने कहा, अभी मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है. अगर कुछ गलत हो रहा है तो कोर्ट है. नीतीश कुमार ने क्यों हस्ताक्षर नहीं किया यह मैं नहीं जानता. लेकिन, अमित शाह ने एक बार स्पष्ट कर दिया है नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी में शामिल नहीं हो सकते. साफ है कि वह एनडीए के साथ नहीं आ सकते. लाख प्रयास कर लें, लेकिन वह एनडीए में नहीं आ पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Sushil kumar modi
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 13:06 IST
[ad_2]
Source link










