Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeNationalजदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बोले, 'हमारा मिशन बिहार में पार्टी...

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बोले, ‘हमारा मिशन बिहार में पार्टी को मजबूत करना’


भागलपुर, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि हमारा एक ही मिशन है-बिहार में जेडीयू को मजबूत करना।

रविवार को मनीष वर्मा भागलपुर में इंजीनियरिंग छात्रों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज भागलपुर आया हूं। यहां पर इंजीनियरिंग छात्रों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। इसके बाद यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कामकाज को भी नजदीक से जानने का अवसर मिल जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में उनमें ऊर्जा का संचार करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग एक मिशन पर चल रहे हैं। मिशन हमारा यह है कि लोगों से मिलना है और जेडीयू को मजबूत करना है। राजनीति में आने से पहले एक अधिकारी के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के साथ काम किया है। वहां पर एक अधिकारी के तौर पर कार्य करने का दायरा अलग होता है। राजनीति में काम करने का दायरा अलग होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की विचारधारा अलग होती है। हर व्यक्ति अपनी सोच के साथ चलता है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो जनता की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं, उन्हें राजनीति में आना चाहिए, जिससे समृद्ध हो सके। जो लोग बिहार की तरक्की चाहते हैं, ऐसे सभी लोगों का बिहार में स्वागत है।

बता दें कि मनीष कुमार वर्मा पूर्व में आईएएस अधिकारी रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं। वह साल 2024 में जेडीयू में शामिल हुए। जेडीयू में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments