Home Life Style जनवरी में मिल रही छुट्टियों और वीकेंड पर जाएं इन ऑफबीट जगह, शांति के हो जाएंगे दीवाने

जनवरी में मिल रही छुट्टियों और वीकेंड पर जाएं इन ऑफबीट जगह, शांति के हो जाएंगे दीवाने

0
जनवरी में मिल रही छुट्टियों और वीकेंड पर जाएं इन ऑफबीट जगह, शांति के हो जाएंगे दीवाने

[ad_1]

ट्रैवलिंग का शौक हो तो हर जगह को एक्सप्लोर करना काफी अच्छा लगता है। बात हो घुमक्कड़ों की तो वह शहर से लेकर गांव तक को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। ऐसे में बात हो जब शांती के साथ दिन बिताने की तो ऑफबीट जगहों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।  साल के पहले महीने जनवरी में वीकेंड के साथ ही कुछ छुट्टियां भी मिलने वाली हैं। ऐसे में आप भारत की कुछ मजेदार ऑफबीट जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: नई जगहों पर घूमने का है मन? मुंबई में इन 5 ऑफबीट जगहों को जरूर करें विजिट

जीभी (Jibhi)

भारत में हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए ऑफबीट विंटर प्लेसेस में से एक जिभी को एक्सप्लोर करें। ये जगह चारों ओर से बहती नदियों, हरी-भरी घाटियों और आकर्षक झरनों से घिरी हुई है। प्रकृति से प्यार करते हैं और एडवेंचर एक्टिविटी में शामिल होना चाहती हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, नेचर वॉक, मेडिटेशन, फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस जगह पर घूमने के लिए 2 से 3 दिन काफी हैं।

 

मेचुका (Mechuka)

मेचुका वैली समुद्र तल से लगभग 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा सा शहर है, जो अरुणाचल प्रदेश में हैं। पहाड़, सियोम नदी और हरे-भरे जंगलों से घिरी ये जगह बहुत खूबसूरत है। सर्दियों के दौरान यहां का नजारा बिल्कुल अलग होता है। जब आप सर्दियों में भारत की इस ऑफबीट जगह पर पहुंच जाते हैं, तो आपको हर जगह बर्फ की मोटी चादर नजर आएगी। यहां ट्रेकिंग, घुड़सवारी, शहर का भ्रमण कर सकते हैं। यहां के लिए 3 से 4 दिन काफी है।

 

तवांग (Tawang)

तवांग दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध मठ है और अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और जनवरी में भारत में ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो यह जगह स्वर्ग है।  इस शहर में तीन प्रमुख खरीदारी स्थल हैं, पुराना बाजार, नेहरू बाजार और नया बाजार शामिल हैं। यहां ट्रेकिंग, फेमस तोरग्या और लोसार त्योहारों, दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए 2-3 दिनों काफी हैं। 


लांबासिंगी (Lambasingi)

लांबासिंगी आंध्र प्रदेश का एक अनोखा गांव है। यहां हर साल थोड़ी सी बर्फबारी इस गांव को फेमस बनाती हैं और इसे ‘आंध्र प्रदेश का कश्मीर’ कहने का कारण देती है। हरे-भरे चाय और कॉफी के बागानों से घिरा लांबासिंगी उन ऑफबीट जगहों में से एक है जहां आपको सर्दियों में फैमिली ट्रिप के लिए जरूर जाना चाहिए। यहां वाइल्ड लाइफ सफारी, दर्शनीय स्थल, फोटोग्राफी, प्रकृति की सैर

कर सकते हैं। 

 

खोनोमा (Khonoma)

ये नागालैंड का एक गांव, खोनोमा सर्दियों में उत्तर पूर्व भारत में घूमने के लिए एक शानदार जगह है। यह देश के छिपे हुए रत्नों में से एक है। खोनोमा अपने संवादी उपक्रमों, जंगलों और कृषि के अनूठे रूप के लिए फेमस है। ट्रेकिंग, कैंपिंग, नेचर वॉक, मेडिटेशन, फोटोग्राफी के लिए आप इस जगह पर जाएं। 2-3 दिन के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं। 

उत्तराखंड के पास इन ऑफबीट डेस्टिनेशन को करें विजिट, वीकेंड पर घूमने का मजा हो जाएगा दोगुना

[ad_2]

Source link