
[ad_1]
गुलशन कश्यप, जमुई: जनवरी के महीने में एक विशेष राजयोग बना है, जिससे एक नहीं कई राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलेगा. दरअसल 7 जनवरी की रात ग्रहों के राजकुमार बुध धनु राशि में गोचर कर लिया है. जबकि सूर्य पहले से ही धनु राशि में विराजमान है. इस कारण सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. जिससे आने वाले तीन सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और मंगलकारी साबित होने वाले हैं.
बुधादित्य राजयोग से मेष, मिथुन समेत पांच राशियों के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होगी. ज्योतिषाचार्य पंडित मनोहर ने बताया कि 1 फरवरी तक बुध धनु में ही निवास करेंगे और तब तक बुद्धादित्य राजयोग बरकरार रहेगा. आईए जानते हैं कि बुधादित्य राजयोग से इन पांच राशि के जातकों को क्या लाभ पहुंचेगा.
मेष राशि: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बुधादित्य राज योग के कारण मेष राशि के जातक के जीवन में सफलता के कई नए अवसर बनेंगे. उन्हें मित्रों का सहयोग मिलेगा और उनके कार्य की बाधाएं दूर होगी. इस जातक के नौकरी कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे तथा शैक्षणिक कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी. इस गोचर से मेष राशि के जातक के धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, इनके विदेश यात्रा की भी संभावना है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को बुधादित्य राजयोग के कारण वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा तथा घर में सुख शांति बनी रहेगी. इस राशि के जातकों के जीवन में भूमि और वाहन का सुख प्राप्त होगा तथा यह जीवन में और भी कई प्रकार की खुशियां प्राप्त करेंगे.
सिंह राशि: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बुधादित्य राजयोग के कारण सिंह राशि के जातक के शैक्षणिक कार्यों में अपार सफलता मिलेगी. इन्हें पिछले किए गए अपने निवेश से धन लाभ होगा. इनको भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी तथा लंबे समय से अटके हुए काम सफल होंगे, समाज में इनका मान-सम्मान बढ़ेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक बुधादित्य राजयोग के कारण आनंददायक जीवन गुजारेंगे. उनके जीवन में कार्य की बाधाएं दूर होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे तथा नौकरी पेशा लोगों के लिए यह काफी शुभ समय रहेगा. उनके जीवन में आय के नए स्रोत से धन लाभ होगा.
धनु राशि: बुधादित्य राजयोग का असर धनु राशि के जातकों के प्रेम संबंध पर पड़ेगा. उनके प्रेम संबंध में मधुरता आएगी और प्रोफेशनल लाइफ में यह तरक्की करेंगे. इनके जीवन में अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे. व्यावसायिक लाभ भी हो सकता है व उनके लिए यह काफी शुभ समय रहेगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope Today, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 07:00 IST
[ad_2]
Source link