हाइलाइट्स
कृष्ण जन्माष्टमी पर घर को सजाने के लिए आप मोमबत्ती और झालर की मदद ले सकते हैं.
मोर पंख और मोतियों से आप भगवान कृष्ण के झूले को आकर्षक रूप दे सकते हैं.
Decoration Tips for Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी नजदीक आ रही है. ऐसे में लोगों ने भगवान कृष्ण के स्वागत की तैयारी करनी शुरु कर दी है. हालांकि घर की सजावट के बिना कृष्ण जन्मोत्सव का रंग फीका लगता है. कृष्ण जन्मोत्सव पर पूजा घर को अमूमन सभी सजाते हैं. मगर आज हम आपको कम बजट में पूरा घर सजाने के कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं. जिसे फॉलो करके आप घर का शानदार डेकोरेशन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी पर होम डेकोरेशन के टिप्स.
लाइट और कैंडल लगाएं
कृष्ण जन्माष्टमी पर घर को सजाने के लिए आप रंग बिरंगी मोमबत्तियों और झालर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में घर के मुख्य द्वार, खिड़कियों और दीवारों को झालर से सजा दें. साथ ही घर में कलरफुल कैंडल्स लगा दें. इससे आपके घर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कृष्णा जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें दान, हर मनोकामना होगी पूरी, मिलेगा मनचाहा वरदान
पूजा घर को सजाएं
पूजा घर को सजाए बिना कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न अधूरा रहता है. ऐसे में घर के मंदिर को सजाने के लिए आप फूलों और गुब्बारों की मदद ले सकते हैं. रंग बिरंगे फूल और गुब्बारे लगाने से पूजा घर का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा.
श्री कृष्ण का झूला सजाएं
कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान कृष्ण के झूले को सजाना बिल्कुल ना भूलें. वहीं कृष्ण के झूले को डेकोरेट करने के लिए मोर पंख से बेहतर भला क्या हो सकता है. ऐसे में आप इस झूले को मोर पंख, रंगीन पताकाओं और कलरफुल मोतियों से सजा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: दिल्ली के 5 मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर दिखती है खास रौनक, दर्शन के लिए आप भी जाएं
दही हांडी लगाएं
जब बात भगवान कृष्ण की पसंदीदा वस्तुओं की आती है, तो सभी जानते हैं कि माखन और बांसुरी श्री कृष्ण को अत्यंत प्रिय है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी पर आप पूजा घर में दही हांडी और बांसुरी भी सजाकर रख सकते हैं. वहीं इन्हें सजाने के लिए आप रंग बिरंगी लेस और मोतियों की मदद ले सकते हैं.
घर में लगाएं पताका
घर की बोरिंग दीवारों को दिलचस्प लुक देने के लिए आप रंगीन पताका और रिबन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी सजावट कम्पलीट नजर आएगी. वहीं इन रिबन से आप दीवारों पर डिजाइन भी बना सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Janmashtami, Lifestyle, Sri Krishna Janmashtami, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 10:10 IST